Dark Mode
  • day 00 month 0000
वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात

वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी, आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरा पर हैं। इस दौरान उनका शेड्यूल बेहद खास है क्योंकि पहली बार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में किसी अन्य देश के प्रधानमंत्री से मिलेंगे। दरअसल, मॉरीशस के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए हैं और काशी में दोनों नेताओं की मुलाकात होगी। यह ऐतिहासिक क्षण भारत और मॉरीशस के बीच रिश्तों को नया आयाम देगा।

 

भारत-मॉरीशस साझेदारी पर होगी बड़ी चर्चा


जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज होटल ताज में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (Mauritius Prime Minister Navinchandra Ramgoolam) से मिलेंगे। इस अहम पीएम मोदी की मुलाकात के दौरान दोनों नेता स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल सार्वजनिक ढांचे पर सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर बात करेंगे। इस भारत-मॉरीशस साझेदारी को हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

विकास साझेदारी पर चर्चा और क्षमता निर्माण पर जोर


आज की इस हाई प्रोफाइल पीएम मोदी की मुलाकात में खास तौर पर विकास साझेदारी पर चर्चा होगी। भारत और मॉरीशस लंबे समय से सांस्कृतिक और सभ्यतागत रिश्तों से जुड़े रहे हैं। अब यह मुलाकात क्षमता निर्माण और नए क्षेत्रों जैसे ब्लू इकॉनमी, इंफ्रास्ट्रक्चर और नवीकरणीय ऊर्जा में साझेदारी को मजबूत करेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच हुई पिछली बैठकों की समीक्षा भी की जाएगी।

 

PM Modi meets Mauritius PM, गंगा आरती और बनारसी आतिथ्य


प्रधानमंत्री मोदी जब अपने विदेशी मेहमानों की मेजबानी करते हैं तो स्थानीय परंपरा और संस्कृति को हमेशा शामिल करते हैं। वाराणसी में भी यही देखने को मिलेगा। शाम को PM Modi meets Mauritius PM कार्यक्रम के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा आरती में शामिल होंगे और बनारसी व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। यह मुलाकात सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक ताकत और आध्यात्मिक जुड़ाव को भी प्रदर्शित करेगी।

 

India Mauritius relations को मिलेगा नया आयाम


जानकारी के अनुसार यह पीएम मोदी वाराणसी दौरा भारत की विदेश नीति के लिए बेहद अहम है। India Mauritius relations पहले से ही मजबूत माने जाते हैं, लेकिन यह मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर और आगे ले जाएगी। मार्च 2025 में पीएम मोदी के मॉरीशस दौरे के बाद शुरू हुई सकारात्मक गति अब काशी की धरती से और तेज होगी।

 

ग्लोबल साउथ और हिंद महासागर में साझेदारी पर फोकस


भारत और मॉरीशस की यह साझेदारी सिर्फ द्विपक्षीय रिश्तों तक सीमित नहीं है। यह मुलाकात India Mauritius relations को वैश्विक मंच पर भी मजबूती देगी। हिंद महासागर क्षेत्र में मॉरीशस को भारत का घनिष्ठ पड़ोसी और अहम साझेदार माना जाता है। साथ ही यह चर्चा ग्लोबल साउथ की सामूहिक आकांक्षाओं को भी बल देगी, जिससे विकासशील देशों को नई दिशा मिलेगी।

 

पीएम मोदी वाराणसी दौरा सुरक्षा और कार्यक्रम


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 22 आईपीएस और 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पीएम मोदी आज सुबह लगभग 10:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे और 4 घंटे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान उनकी मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात और आधिकारिक लंच के बाद दोपहर को वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?