Dark Mode
  • Thursday 15 May 2025 17:04:02
PM Modi in Rajya Sabha : राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा करारा तंज, इस बात के लिए लिया आड़े हाथ

PM Modi in Rajya Sabha : राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कसा करारा तंज, इस बात के लिए लिया आड़े हाथ

PM Modi in Rajya Sabha : राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का पीएम मोदी ने राज्यसभा में जवाब दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ अपनी सरकार के संकल्पों को फिर से दोहराया, बल्कि कांग्रेस को आड़े हाथ भी लिया। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारी प्राथमिकता है, लेकिन कांग्रेस से सबका साथ सबका विकास संभव नहीं। कांग्रेस पार्टी केवल परिवार तक ही सीमित रह गई है। कांग्रेस से 'सबका साथ-सबका विकास' की अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती होगी। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि ये उनकी सोच-समझ के बाहर है और उनके रोडमैप में भी ये सूट नहीं करता।

 

पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर कसा तंज

पीएम मोदी ने कांग्रेस के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इतना बड़ा दल, एक परिवार को समर्पित हो गया है, तो उसके लिए 'सबका साथ-सबका विकास' संभव ही नहीं है। हमारी सरकार जहां नेशन फर्स्ट की नीति के आधार पर आगे बढ़ रही है, वहीं कांग्रेस के मॉडल में 'Family First' ही सर्वोपरि है। कांग्रेस ने राजनीति का एक ऐसा मॉडल तैयार किया था, जिसमें झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार परिवारवाद, तुष्टिकरण आदि का घालमेल था और जब घालमेल हो तो सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता।

 

ये भी पढ़ें- भारतीय-अमेरिकी संगीतकार चंद्रिका टंडन बनी ग्रैमी अवॉर्ड की विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई

 

कांग्रेस पर लगाया जीवनभर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

पीएम मोदी ने अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने जीवनभर बाबासाहब का अपमान किया है, आज मजबूरी में कांग्रेस को जय भीम बोलना पड़ता है। हमारी सरकार ने SC और ST एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज के सम्मान और सुरक्षा के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। देश की जनता ने हमारे विकास के मॉडल को परखा है, समझा है और समर्थन दिया है। हमारे विकास के मॉडल को एक शब्द में अगर कहना है तो मैं कहूंगा 'नेशन फर्स्ट'।

 

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए भी बजट में हुए कई बड़े ऐलान, हालांकि एमएसपी का बजट में नहीं हुआ जिक्र

 

'जो भी योजना बने, जिनके लिए बने, उन्हें उसका शत-प्रतिशत लाभ मिले'

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास जो समय है, उसके पल-पल का उपयोग देश की प्रगति के लिए, जन-सामान्य के लिए हो। इसके लिए हमने सेचुरेशन का अप्रोच अपनाया, जो भी योजना बने, जिनके लिए बने, उनको उसका शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। किसी को दिया, किसी को नहीं दिया, उस स्थिति से बाहर आकर saturation के अप्रोच की ओर हमारे काम को हमने आगे बढ़ाया है।

 

यहां सुनें पीएम मोदी का पूरा भाषण...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?