Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi in Bihar : बिहार के जमुई पहुंचे पीएम मोदी, भगवान बिरसा मुंडा और आदिवासी समाज के योगदान पर कह दी बड़ी बात

PM Modi in Bihar : बिहार के जमुई पहुंचे पीएम मोदी, भगवान बिरसा मुंडा और आदिवासी समाज के योगदान पर कह दी बड़ी बात

PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई पहुंचे। यहां उन्होंने धरती आबा के नाम से पहचाने जाने वाले भगवान बिरसा मुंडा (Lord Birsa Munda) की 150वीं जयंती वर्ष समारोह की शुरुआत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के नाम का एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया। वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) ने यहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया।

 

पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर लगाया आदिवासियों का योगदान मिटाने की कोशिश का आरोप

प्रधानमंत्री (Prime Minister Modi) ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज (Aadiwasi) के योगदानों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति और आजादी की रक्षा के लिए सैकड़ों वर्षों की लड़ाई का आदिवासी समाज ने नेतृत्व किया। लेकिन इस समाज के योगदान को इतिहास में वो जगह नहीं दी गई, जिसका यह समाज हकदार था। पीएम ने पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाया कि आदिवासी समाज के योगदान को मिटाने की कोशिश की गई क्योंकि इसके पीछे राजनीतिक स्वार्थ था। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के लिए केवल एक ही दल को श्रेय मिले, ये मंशा रही। लेकिन अगर एक ही दल और एक ही परिवार का योगदान था, तो फिर भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान आंदोलन क्यों हुआ था ? क्या हम महराणा प्रताप के साथ ही उन रणबांकुरे भीलों को भूल सकते हैं क्या ?

 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की रखी आधारशिला, आखिर कितना बड़ा है प्रोजेक्ट?

 

एक आदिवासी महिला को बनाया राष्ट्रपति उम्मीदवार- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि आज की एनडीए सरकार (NDA Government) का मानक कुछ अलग है। ये एनडीए का सौभाग्य है कि हमने एक आदिवासी समुदाय से आने वाली महिला द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया। वे आज देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति हैं। नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने भी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

 

ये भी पढ़ें- PM Modi ने कहा- ‘महाविकास अघाड़ी के नेता भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी’

 

राष्ट्रपति मुर्मू को दिया जनमन योजना का श्रेय

वहीं इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम जनमन योजना (PM JanMan Yojna) का श्रेय भी राष्ट्रपति मुर्मू को दिया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत देश के सबसे पिछड़े आदिवासी परिवारों के गांवों विकास को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस योजना में आदिवासी परिवारों को पक्के घर दिए जा रहे हैं। इसी तरह 'हर घर नल योजना' के माध्यम से पानी और बुनियादी ढाँचा आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंचाने का काम सरकार कर रही है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?