
पाकिस्तान नेता ट्रोल, पाव बम के बदले आधा किलो आटा लिया क्या?
-
Manjushree
- May 7, 2025
भारत ने आज पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर पहलगाम का बदला ले लिया। भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर जमीनदोज कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के अंदर और पीओके में आतंकी सरगना मसूद अजहर, लश्करे-ए-तैयबा, हिज्बुल मुजाहिद समेत 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया। इस हमले के बाद पाकिस्तान के कई मंत्री और नेता खौफ में आ गए हैं। पाकिस्तान के नेताओं की तरफ से पहले भी बेतुके बयानों का सिलसिला शुरू था और अब भी जारी है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाक नेता का बयान शेख रशीद का आया है। पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद का गुस्सा फूट पड़ा है। पाकिस्तान की आर्मी और नेताओं ने भारत को गीदड़भभकियां देना शुरू कर दिया है। शेख रशीद एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके कहते हैं कि भारत का ऐसा हाल करेंगे कि यहां घास भी उगना बंद हो जाएगी, आगे कहते हैं कि अगर पाकिस्तान ने फैसला कर लिया तो फिर तो भारत में चिड़िया भी नहीं चहकेगी।
जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो पोस्ट हुई है जिसमें नेता शेख रशीद को भारत के साथ पाकिस्तान की जनता भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ ने उनका पुराना बयान याद दिलाया जिसमें वो दावा कर रहे थे कि पाकिस्तान के 1 पाव और आधे पाव का भी परमाणु बम है। पोस्ट पर पाकिस्तानियों ने पूछा कि 1 पाव वाला परमाणु बम कब निकलेगा रशीद साहब, उसको बेचकर आधा किलो आटा ले लिया क्या। उन्हीं में से कुछ लोगों ने उनका पुराना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो स्टेज पर डर जाते हैं। वहीं किसी ने भारत को धमकी देने से पहले मुंह से सुपाड़ी निकाल लें।
2019 में शेख रशीद ने दावा किया था कि पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन वाले मिनी एटम बम हैं। उन्होंने कहा था कि ये 'एक-एक पाव के एटम बम' भारत पर फेंक दिए जाएंगे। जबकि किसी भी परमाणु बम का वजन 125 से 250 ग्राम नहीं हो सकता।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1711)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (413)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (189)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (135)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..