Dark Mode
  • day 00 month 0000
गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

गुजरात में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

 

गुजरात में एक और बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस दौरान अंकलेश्वर के अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोडाउन से 518 किलो कोकीन जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए बताई जा रही है। दिल्ली-गुजरात पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में दिल्ली से 700 किलोग्राम से ज्यादा कोकीन बरामद की थी। जांच के दौरान पता चला कि बरामद ड्रग्स फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नाम की कंपनी की थीं और यह अवकार दुर्ग्स लिमिटेड कंपनी से आई थीं। इस मामले में अब तक कुल 1289 किलो कोकीन और 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाईलैंड मारिजुआना बरामद हुआ है, जिसकी कुल कीमत 13000 करोड़ है।

 

दिल्ली ड्रग्स मामले से जुड़े हैं तार
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को स्पेशल सेल की एक टीम को गुजरात भेजा गया और कंपनी के गोदाम से कोकीन बरामद की गई, साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से दुबई और यूके से जुड़े अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के बारे में आगे की पूछताछ की जा रही है। बता दें कि 2 अक्टूबर को, स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया, जिसकी कीमत 5,620 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि बाद में दो अन्य को अमृतसर और चेन्नई से पकड़ा गया था।

 

सिंडिकेट के मेंबर को दिए थे कोड नेम
पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के जुड़े ज्यादातर मेंबर एक दूसरे को नहीं जानते थे। वे सोशल मीडिया के जरिए कोऑर्डिनेट करते थे। कम्युनिकेशन के लिए हर मेंबर को एक-एक कोड नेम दिया गया था। इसके अलावा पुलिस को आशंका है कि ड्रग्स की यह खेप साउथ अमेरिकी देशों से समुद्री रास्ते से गोवा लाई गई थी। इसके बाद इसे दिल्ली लाया गया।

 

दिल्ली पुलिस 2 महीने से कर रही थी प्लानिंग
दिल्ली-गुजरात में कोकीन जब्ती का इसे अब तक का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है। पुलिस इस सिंडिकेट का पता लगाने के लिए पिछले दो महीने से काम कर रही थी। तब पुलिस को ड्रग्स सप्लाई का इनपुट मिला था। ये तस्कर इस ड्रग को दिल्ली और NCR में खपाने की कोशिश में थे।

 

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बधाई दी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता पर बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली पुलिस को 13,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त करने के सफल अभियानों की श्रृंखला के लिए बधाई देता हूं, जिसमें हाल ही में गुजरात पुलिस द्वारा 5,000 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद करना भी शामिल है। ड्रग्स और नार्को व्यापार के खिलाफ अभियान बिना किसी ढिलाई के जारी रहेगा।'

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?