Dark Mode
  • day 00 month 0000
Osama Shahab Joined RJD : कौन हैं ओसामा शहाब जिनको लेकर बिहार की राजनीति में मची है हलचल? जानिये खास बातें

Osama Shahab Joined RJD : कौन हैं ओसामा शहाब जिनको लेकर बिहार की राजनीति में मची है हलचल? जानिये खास बातें

Osama Shahab Joined RJD : सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और बेटे ओसामा शहाब ने आरजेडी जॉइन कर ली। पटना में राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड़ स्थित आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आरजेडी के सानायर लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही बिहार की राजनीति फिर गर्म हो उठी है और एनडीए खेमा राजद पर हमलावर हो गया है। ओसामा शहाब के आरजेडी में शामिल होने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा है कि राजद का प्रतीक ही अपराधीकरण, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार है। बिहार में इस मुद्दे को लेकर गर्म हो रही राजनीति के बीच आइये ओसामा शहाब के बारे में जानते हैं।

 

बता दें कि मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन को तीन साल से अधिक हो गए। शहाबुद्दीन के देहांत के बाद बेटे ओसामा शहाब की राजनीति में एंट्री को लेकर हमेशा चर्चा रही। लेकिन, इसके साथ ही ओसामा शहाब आए दिन किसी न किसी विवाद के कारण भी सुर्खियों में रहे हैं। अब एक बार फिर ओसामा शहाब की आरजेडी में इंट्री के बाद तय हो गया है कि ओसामा शहाब अपने पिता मोहम्मद शराबुद्दीन की विरासत को आगे बढ़ाएंगे।

 

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया फैसले का स्वागत
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने भी तेजस्वी यादव के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इस फैसले से आरजेडी का जनाधार और बढ़ेगा। बता दें कि दिवंगत शहाबुद्दीन की मौत के बाद दोनों परिवारों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं रहे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी आरजेडी से हिना शहाब को टिकट नहीं मिली और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। अब जबकि ओसामा शहाब पार्टी में शामिल हो गए हैं तो उम्मीद जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव में सीवान से उन्हें टिकट दिया जाएगा।

 

ओसामा शहाब से संबंधित कुछ विशेष
मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का जन्म 12 जून 1995 को सिवान में हुआ था। इनकी शुरुआती पढ़ाई सिवान में घर पर हुई। इसके बाद वह 10वीं की पढ़ाई के लिए दिल्ली चले गए और वहां कर्नल सत्संगी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने जीडी गोयनका स्कूल नई दिल्ली से 12वीं पास की। ओसामा शहाब ने इसके आगे की पढ़ाई लंदन से की और उन्होंने LLB किया।

 

लंदन से पढ़ाई पूरी होने के बाद वह सिवान लौट आए तो उनकी शादी वर्ष 2021 में सीवान के ही जीरादेई के चांदपाली गांव के रहने वाले आफताब आलम की बेटी आयशा से हुई। ओसामा शहाब की पत्नी आयशा पेशे से डॉक्टर हैं और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस (MBBS) किया है। ओसामा की शादी में तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। ओसामा शुरुआत में राजनीति में नहीं आए, बल्कि इससे दूर ही रहे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?