Dark Mode
  • day 00 month 0000
उमर अब्दुल्ला का PM मोदी को धन्यवाद, फोन पर हुई बातचीत

उमर अब्दुल्ला का PM मोदी को धन्यवाद, फोन पर हुई बातचीत

किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, पीएम मोदी का फोन कॉल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar Cloudburst) जिले में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं। पुलिस और सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, जिसमें अब तक 160 से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। इनमें से 38 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। किश्तवाड़ (Kishtwar Cloudburst) के चशोती गांव से 46 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें से 21 की पहचान हो चुकी है। प्रशासन पीड़ितों की पहचान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए तस्वीरें शेयर कर रहा है। वहीं, लापता 67 लोगों की तलाश के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पीएम मोदी फोन कॉल (PM Modi phone call) मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को आया, जिसमें उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली और हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रशासन ने चशोती गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर पद्दार में कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क स्थापित किया है, ताकि प्रभावित लोगों और तीर्थयात्रियों को तुरंत सहायता मिल सके।

 

 

उमर अब्दुल्ला का PM मोदी को धन्यवाद, फोन पर हुई बातचीत

 

उमर अब्दुल्ला ने जताया आभार, पीएम मोदी से हुई बातचीत

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बताया कि उन्हें पीएम मोदी फोन कॉल आया, जिसमें प्रधानमंत्री ने किश्तवाड़ (Kishtwar Cloudburst) की मौजूदा स्थिति और राहत कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी और केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही मदद के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरी सरकार और इस आपदा से प्रभावित सभी लोग प्रधानमंत्री के समर्थन के लिए आभारी हैं।” किश्तवाड़ (Kishtwar Cloudburst) में रेस्क्यू अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि पीएम मोदी फोन कॉल के दौरान प्रधानमंत्री ने हर तरह की सहायता और जरूरी संसाधन तुरंत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस पूरी घटना में उमर अब्दुल्ला की सक्रियता और केंद्र के साथ उनकी समन्वयकारी भूमिका यह दर्शाती है कि आपदा के समय राज्य और केंद्र मिलकर प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए काम कर रहे हैं।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

 

Frequently Asked Questions 

 

 

Q1. किश्तवाड़ में बादल फटने से कितनी मौतें हुई हैं?
Ans. अब तक 46 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, और कई लोग लापता हैं।

 

Q2. रेस्क्यू ऑपरेशन में कितने लोगों को बचाया गया है?
Ans. 160 से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें 38 की हालत गंभीर है।

 

Q3. पीएम मोदी ने इस आपदा पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को फोन कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

 

Q4. प्रशासन ने राहत के लिए क्या कदम उठाए हैं?
Ans. पद्दार में कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

 

Q5. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा?
Ans. उन्होंने पीएम मोदी के सहयोग के लिए आभार जताया और राहत कार्यों की जानकारी दी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?