WhatsApp : iPhone में नहीं चलेगा WhatsApp का पुराना वर्जन, जानें क्या है वजह ?
- Renuka
- December 3, 2024
iPhone : एक रिपोर्ट के मुताबिक 5 मई 2025 से WhatsApp iOS 15.1 से पहले के वर्जन को सपोर्ट करना बंद कर देगा। इस बदलाव का असर खासतौर पर iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने मॉडल्स पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर पड़ेगा। अगले साल मई से, यह बदलाव व्हाट्सप्प और WhatsApp Business दोनों ऐप्स पर लागू हो जाएगा।
iPhone में नहीं चलेगा WhatsApp
बता दें कि पुराने iPhone मॉडल यूजर्स के लिए एक निराशाजनक खबर आई है। मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सप्प अगले साल से कुछ चुनिंदा iPhone यूजर्स के लिए सपोर्ट बंद करने वाला है। कंपनी iOS 15.1 से पहले के वर्जन के लिए सपोर्ट खत्म करने जा रही है, जिससे कई पुराने iPhone मॉडल के यूजर्स को मुश्किल हो सकती है। आइए जानते हैं, किन यूजर्स के iPhones पर व्हाट्सप्प का कामकाज रुक जाएगा।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार अगले साल से iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स व्हाट्सप्प का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वहीं, जिनके पास नए iPhones हैं, उन्हें व्हाट्सप्प चलाने के लिए ऐप को iOS के नवीनतम उपलब्ध वर्जन पर अपडेट करना होगा।
iOS 15.1 को सपोर्ट नहीं करेगा वॉट्सऐप
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक 5 मई 2025 से WhatsApp iOS 15.1 से पुराने वर्जन को सपोर्ट करना बंद कर देगा। इस बदलाव का असर दोनों ऐप्स WhatsApp और WhatsApp Business पर पड़ेगा, क्योंकि दोनों ऐप्स एक ही कोडबेस और सिस्टम रिक्वायरमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। जिन यूजर्स के पास पुराने iOS वर्जन वाले डिवाइस हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने डिवाइस को अपडेट करें या व्हाट्सप्प के साथ संगत iPhone पर स्विच करें, ताकि ऐप का उपयोग जारी रख सकें।
पुराने iOS वाले आईफोन
iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus मॉडल्स का आखिरी iOS अपडेट iOS 12.5.7 था। ये डिवाइस 10 साल से अधिक समय पहले लॉन्च किए गए थे, इसलिए इन मॉडलों पर WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या अब काफी कम हो सकती है। व्हाट्सप्प के इस फैसले से यूजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए कंपनी उन्हें पांच महीने का नोटिस पीरियड दे रही है। इस दौरान, यूजर्स को अपने डिवाइस को अपडेट करने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। अगर किसी के पास पुराना iPhone मॉडल है, तो वह अन्य विकल्पों पर भी विचार कर सकते हैं।
क्या है सपोर्ट बंद करने की वजह?
रिपोर्ट के अनुसार इस बदलाव का मुख्य कारण यह है कि iOS के नए वर्जन में अपडेटेड APIs और उन्नत तकनीकें शामिल हैं, जिनका उपयोग व्हाट्सप्प अपने नए फीचर्स को विकसित करने के लिए करता है। पुराने वर्जन को सपोर्ट न करने से व्हाट्सप्प ऐप को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज किया जा सकेगा और नए फीचर्स पेश किए जा सकेंगे, जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर लागू नहीं हो पाते। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस बदलाव का असर केवल कुछ iPhone यूजर्स पर पड़ेगा, जबकि Android यूजर्स इस अपडेट से पूरी तरह अप्रभावित रहेंगे।
क्या कर सकते हैं?
हालांकि पुराने सॉफ़्टवेयर वाले iPhone मॉडल्स में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता, लेकिन अगर आपके फोन को सॉफ़्टवेयर अपडेट मिल चुका है, तो आपको इसे जरूर अपडेट कर लेना चाहिए। इसका मतलब यह है कि यदि आपका फोन iOS 15.1 को सपोर्ट करता है और आप अभी भी पुराने iOS वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, तो इसे तुरंत अपडेट कर लें। ऐसा करने से, 5 मई 2025 के बाद भी आप व्हाट्सप्प की सेवाओं का उपयोग जारी रख सकेंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..