Dark Mode
  • day 00 month 0000
वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं: दो पड़ोसी देशों के नागरिकों के लिए भारत ने खोले नए दरवाजे

वीजा-पासपोर्ट की जरूरत नहीं: दो पड़ोसी देशों के नागरिकों के लिए भारत ने खोले नए दरवाजे

भारत में प्रवेश पर नए निर्देश

गृह मंत्रालय ने हाल ही में नए आदेश जारी किए हैं, जो भारत यात्रा नए नियम (India Travel Rules 2025) के तहत लागू होंगे। इसके अनुसार, नेपाल और भूटान के नागरिकों के साथ-साथ दोनों देशों से सड़क या हवाई मार्ग से भारत में प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिकों को भारत वीजा नियम के तहत पासपोर्ट या वीजा प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह नियम पहले से भारत में रह रहे या प्रवेश कर रहे तिब्बती नागरिकों पर भी लागू होगा, बशर्ते कि उन्होंने संबंधित पंजीकरण अधिकारी से पंजीकरण करवा लिया हो।

 

सैनिक और उनके परिवारों के लिए छूट

India Travel Rules 2025 के अनुसार, भारतीय नौसेना, थलसेना और वायुसेना के सदस्य, जो ड्यूटी पर भारत में प्रवेश या बाहर जाते हैं, उन्हें नया वीजा नियम के तहत पासपोर्ट या वीजा रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा, ऐसे सैनिकों के परिवारजन, जब वे सरकारी वाहन के साथ यात्रा करते हैं, उन्हें भी यही छूट दी जाएगी।

 

प्रवेश और ठहरने के सामान्य नियम

गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि भारत वीजा नियम के तहत किसी भी व्यक्ति को भारत में प्रवेश, ठहरने या बाहर जाने के लिए वैध पासपोर्ट या वीजा की आवश्यकता तभी होगी जब वे नेपाल या भूटान की सीमा के बाहर से प्रवेश कर रहे हों। यदि कोई नेपाली या भूटानी नागरिक सीधे भारत की सीमा से प्रवेश करता है, तो उसे पासपोर्ट या वीजा की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, यह छूट चीन, मकाऊ, हांगकांग और पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों पर लागू नहीं होगी।

 

तिब्बती नागरिकों पर नियम

यह प्रावधान उन तिब्बतियों पर भी लागू होगा जो पहले से भारत में रह रहे हैं या अब प्रवेश कर रहे हैं। बशर्ते कि उन्होंने पंजीकरण करवा लिया हो और उन्हें पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त हो। इसके तहत 1959 के बाद लेकिन 30 मई 2003 से पहले काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी विशेष प्रवेश परमिट पर भारत में प्रवेश करने वाले तिब्बती भी शामिल होंगे। इसके अलावा, 30 मई 2003 के बाद जारी नए विशेष प्रवेश परमिट वाले तिब्बती नागरिक भी इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।

 

धार्मिक उत्पीड़न के शरणार्थी

अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) जो धार्मिक उत्पीड़न के डर से भारत में प्रवेश कर चुके हैं, उन्हें भारत यात्रा नए नियम के तहत पासपोर्ट और वीजा की आवश्यकता से छूट दी जाएगी। यह नियम उन लोगों पर लागू होगा जिनके दस्तावेज की वैधता समाप्त हो गई है। हालांकि, श्रीलंकाई तमिल नागरिक जिन्होंने 9 जनवरी 2015 तक भारत में शरण ली थी, उन्हें इस छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

 

नया वीजा नियम और वैश्विक यात्रा प्रभाव

इस बदलाव से India Travel Rules 2025 के तहत भारत आने वाले पड़ोसी देशों के नागरिकों के लिए यात्रा अधिक सरल और सुविधाजनक हो जाएगी। नए निर्देशों के अनुसार, नेपाल और भूटान के नागरिक अब भारत में प्रवेश के लिए पासपोर्ट या वीजा प्रस्तुत किए बिना सीमाओं से सीधे प्रवेश कर सकेंगे। यह नया वीजा नियम भारत की पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

 

नए आदेशों और भारत वीजा नियम के सुधार से न केवल पड़ोसी देशों के नागरिकों की यात्रा सरल होगी, बल्कि यह भारत की कूटनीति और क्षेत्रीय सहयोग को भी मजबूत करेगा। भारत यात्रा नए नियम और India Travel Rules 2025 के तहत यह व्यवस्था यात्रियों और सैनिकों दोनों के लिए सुविधाजनक साबित होगी।इस नए ढांचे से भारत की सीमा नीति और यात्रा नियमों में पारदर्शिता आएगी और पड़ोसी देशों के नागरिकों के लिए यात्रा को अधिक सहज बनाया जाएगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?