
गाड़ी खरीदने का सपना होगा पूरा, GST काउंसिल के फैसले से घटेंगी कीमतें
-
Chhavi
- September 3, 2025
GST काउंसिल फैसला और टैक्स ढांचे में बदलाव
देशभर की नज़रें इस समय GST Council meeting 2025 पर टिकी हुई हैं क्योंकि इस बार होने वाला GST काउंसिल फैसला आम जनता और खासकर कार खरीदारों के लिए बहुत बड़ी राहत ला सकता है। मौजूदा समय में GST सिस्टम चार अलग-अलग स्लैब्स—5%, 12%, 18% और 28%—में बंटा हुआ है, लेकिन अब सरकार इसे घटाकर सिर्फ दो स्लैब, 5% और 18%, में बदलने की तैयारी में है। इसे ही GST 2.0 कार प्राइस सुधार कहा जा रहा है और अगर इस पर अंतिम मुहर लग जाती है तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। अभी कारों पर 28% से 50% तक GST टैक्स लगाया जाता है, जिसके साथ अलग-अलग गाड़ियों पर सेस (Cess) भी लगता है। इस कारण कारों की कीमतें बढ़ जाती हैं और आम लोग अक्सर कार खरीदने से पीछे हट जाते हैं। लेकिन नए प्रस्ताव के तहत छोटी कारों को 18% स्लैब में रखा जाएगा, जिससे Alto, Kwid जैसी कारें करीब 7-8% तक सस्ती हो सकती हैं। वहीं SUV सेगमेंट में Creta, Thar और Scorpio जैसी गाड़ियों के दामों में लाखों रुपये की कमी आने की उम्मीद है। जानकारों का मानना है कि इस तरह का GST काउंसिल फैसला न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई ऊर्जा देगा बल्कि कार खरीदना भी पहले से कहीं आसान कर देगा।
गाड़ियों पर GST बदलाव और उपभोक्ताओं को राहत
अगर GST Council meeting 2025 में प्रस्तावित ढांचा पास हो जाता है तो एंट्री लेवल कार सेगमेंट, जो लंबे समय से संघर्ष कर रहा था, उसमें नई जान आ सकती है। छोटे इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली गाड़ियों को अब सिर्फ 18% स्लैब में रखा जाएगा, जिससे Alto K10 जैसी कार की कीमत 4.23 लाख रुपये से घटकर लगभग 3.89 लाख रुपये हो सकती है। इसी तरह Renault Kwid में 45 हजार रुपये तक की कटौती होगी, जबकि Mahindra Scorpio की कीमतों में करीब 3 लाख रुपये तक की कमी देखी जा सकती है। यही नहीं, Thar और Hyundai Creta जैसी लोकप्रिय SUVs भी अब काफी सस्ती हो सकती हैं। मौजूदा समय में इन गाड़ियों पर 28% GST और अलग-अलग दरों पर सेस लगाया जाता है, लेकिन नए नियमों के बाद इन्हें संतुलित कर 40% तक रखा जाएगा। सरकार का मानना है कि इस GST काउंसिल फैसला से न केवल उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा बल्कि बिक्री भी बढ़ेगी, जिससे इंडस्ट्री और अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूती मिलेगी। यही वजह है कि GST 2.0 कार प्राइस सुधार को दिवाली से पहले का सबसे बड़ा गिफ्ट बताया जा रहा है। इस बार का गाड़ियों पर GST बदलाव सीधा आम जनता की जेब को राहत देगा और कार खरीदना अब हर परिवार के लिए आसान सपना बन सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट : The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. GST 2.0 क्या है?
Ans. यह सरकार का प्रस्ताव है जिसमें मौजूदा चार टैक्स स्लैब को घटाकर सिर्फ दो—5% और 18%—करने की योजना है।
Q2. कारों पर इसका क्या असर होगा?
Ans. छोटी और मिड-सेगमेंट कारें 7–8% तक सस्ती हो सकती हैं, जिससे खरीदना आसान होगा।
Q3. SUVs पर कितना फायदा मिलेगा?
Ans. Thar, Scorpio, Creta जैसी SUVs की कीमतों में ₹1.5 से ₹3 लाख तक की कटौती संभव है।
Q4. सेस का क्या होगा?
Ans. बड़ी गाड़ियों पर लगने वाला सेस संतुलित किया जाएगा ताकि कुल टैक्स दर लगभग 40% रहे।
Q5. यह फैसला कब लागू हो सकता है?
Ans. अगर GST Council की 3–4 सितंबर 2025 की बैठक में प्रस्ताव पास हो जाता है, तो दिवाली से पहले लागू होने की उम्मीद है।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2079)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (337)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (847)
- खेल (376)
- धर्म - कर्म (637)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (562)
- हेल्थ (186)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (490)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (169)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (374)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (45)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (7)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..