
भारत के साथ एशिया के और देशों में भी कोरोना की नई लहर
-
Manjushree
- May 22, 2025
एक बार फिर कोरोना की नई लहर शुरू हो चुकी है। भारत समेत एशिया में कोविड-19 की नई लहर में सिंगापुर, चीन, हांगकांग, थाईलैंड में मामले बढ़े हैं। कोविड-19 के भारत में अब तक करीब 257 सक्रिय मामले मिले हैं। इस बार ओमीक्रोन का JN.1 वैरिएंट है, जिसको लेकर विशेषज्ञ ने बताया कि सावधानी बरतें, मास्क पहनें, हाथ धोएं और कोरोना के लक्षण दिखें तो टेस्ट करवाएं। विशेषज्ञों के अनुसार कमजोर इम्युनिटी वालों को बूस्टर डोज की सलाह दी जा रही है।
एशियाई देशों में एक बार फिर से कोविड मामलों में वृद्धि हो रही है। सिंगापुर, चीन, थाईलैंड, हांगकांग और भारत में नई लहर का मामला सामने आ रहा है। भारत में कोविड-19 मामलों में वृद्धि हो रही है। चीन में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट भी दोगुनी हो गई है। सिंगापुर में 14,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल से 28% ज्यादा हैं। थाईलैंड में भी अप्रैल के सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि देखी गई है। हांगकांग में पिछले कई हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में 30 गुना बढ़ोतरी हुई है। भारत में ज्यादातर केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं।
कोविड-19 वैरिएंट को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा खतरनाक नहीं है। ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द देखे जा रहे हैं। जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है, जैसे बुजुर्ग, बच्चे या जिन्हें डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियां हैं, उन्हें बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जा रही है। कोविड-19 वैरिएंट से ग्रसित हांगकांग और सिंगापुर में भी लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए कहा जा रहा है, खासकर अगर उनकी आखिरी डोज या संक्रमण को 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं।
फिलहाल, भारत में नई कोविड लहर की स्थिति नियंत्रण में है। कोविड-19 वैरिएंट के सक्रिय मामले देश की बड़ी आबादी के हिसाब से बहुत कम हैं। ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण देखे गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोविड की नई लहर का कोई संकेत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1711)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (334)
- दुनिया (719)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (531)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (165)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (413)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (189)
- दिल्ली (215)
- महाराष्ट्र (135)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (89)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..