Dark Mode
  • day 00 month 0000
नरेंद्र मोदी का कोलकाता दौरा, तीन नई मेट्रो लाइनों का करेंगे शुभारंभ

नरेंद्र मोदी का कोलकाता दौरा, तीन नई मेट्रो लाइनों का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) का कोलकाता (Kolkata) दौरा आज यानी 22 अगस्त को एक ऐतिहासिक मोड़ लेने जा रहा है। इस दिन वे कोलकाता मेट्रो विस्तार (kolkata metro extension) के अंतर्गत तीन नई मेट्रो लाइनों (three new metro lines) का उद्घाटन करेंगे। यह मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ न केवल राजधानी कोलकाता (Kolkata) के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी की कोलकाता को सौगात (PM Modi gift to Kolkata) के रूप में यह परियोजना करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई है।


कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट 2025


बताया जा रहा है कि कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट 2025 (kolkata metro project 2025) के तहत कुल 13.62 किलोमीटर लंबाई की तीन नई मेट्रो लाइनों को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह परियोजना शहर की शहरी कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। इस विस्तार से अनुमानित 9.15 लाख अतिरिक्त यात्री हर दिन सफर कर सकेंगे। साथ ही 366 नई मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी, जो कोलकाता (Kolkata) की व्यस्त लाइनों पर यातायात के बोझ को कम करेंगी।

ग्रीन लाइन का विस्तार

नरेंद्र मोदी कोलकाता दौरा (Narendra Modi Kolkata visit) के दौरान ग्रीन लाइन का विस्तार एस्प्लानेड से सियालदह तक 2.45 किलोमीटर तक किया गया है। यह लाइन कोलकाता के सबसे व्यस्त रेलवे टर्मिनलों को जोड़ती है। सड़क मार्ग से जहां यह यात्रा 45 मिनट लेती थी, अब मेट्रो के जरिए महज 11 मिनट में पूरी हो सकेगी। वहीं यह मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ (Launch of Metro services) शहर के यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।


हवाई यात्रियों के लिए तोहफा

वहीं पीएम मोदी का कोलकाता दौरा (Narendra Modi Kolkata visit) येलो लाइन के शुभारंभ के बिना अधूरा नहीं रह सकता। नोआपाड़ा से जय हिंद एयरपोर्ट तक 6.77 किलोमीटर लंबा यह मार्ग हवाई यात्रियों और एयरपोर्ट स्टाफ के लिए एक किफायती और तेज विकल्प प्रदान करेगा। साथ ही डुम डुम कैंटोनमेंट पर इंटरचेंज सुविधा इस लाइन को और अधिक प्रभावी बनाएगी। अब एस्प्लानेड से एयरपोर्ट का सफर सिर्फ 30 मिनट में हो पाएगा । दूसरी ओर कोलकाता मेट्रो विस्तार (kolkata metro extension) में तीसरी लाइन ऑरेंज है, जो हेमंता मुखोपाध्याय से बेलिघाटा तक 4.4 किलोमीटर लंबी है। यह मार्ग साइंस सिटी, प्रमुख अस्पतालों, कॉलेजों और व्यावसायिक इलाकों को सीधे जोड़ेगा। नरेंद्र मोदी कोलकाता दौरा (Narendra Modi Kolkata visit) के तहत इस रूट की शुरुआत से यात्रियों को शिक्षा और व्यापार दोनों के क्षेत्र में सुविधा होगी।

मेट्रो सेवाओं का होगा शुभारंभ

नई लाइनों के साथ ग्रीन लाइन पर 186, येलो पर 120 और ऑरेंज लाइन पर 60 मेट्रो सेवाएं चलाई जाएंगी। इससे न केवल ट्रेन की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को लंबा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा । कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट 2025 (kolkata metro project 2025) के इस कदम से मेट्रो का सफर और अधिक सुगम, तेज़ और सुविधाजनक हो जाएगा । वहीं प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता को सौगात सिर्फ शहरी सीमा तक सीमित नहीं है। उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों के यात्री भी इन नई लाइनों का लाभ उठा सकेंगे। अब पहले जहां घंटों का समय लगता था, वहीं अब सफर मिनटों में पूरा होगा। किराया भी किफायती रखा गया है ताकि आम आदमी पर कोई बोझ न पड़े।

पीएम मोदी का कोलकाता दौरा अहम


बता दें कि पीएम मोदी का कोलकाता दौरा (PM Modi Kolkata visit) सिर्फ एक राजनीतिक या औपचारिक यात्रा नहीं है, बल्कि यह कोलकाता मेट्रो विस्तार (kolkata metro extension) के जरिए शहर को एक नई दिशा देने वाला कदम है। मेट्रो सेवाओं का शुभारंभ शहरी जीवन की गति को बढ़ाएगा और करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाएगा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता को सौगात (PM Modi gift to Kolkata) आने वाले समय में कोलकाता को देश के सबसे आधुनिक और तेज परिवहन सुविधा वाले शहरों की सूची में अग्रणी स्थान पर पहुंचा सकती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?