Dark Mode
  • day 00 month 0000
Pappu Yadav : सांसद पप्पू यादव को फिर लेटर के जरिए मिली धमकी, पत्र में लिखा लॉरेंस का नाम

Pappu Yadav : सांसद पप्पू यादव को फिर लेटर के जरिए मिली धमकी, पत्र में लिखा लॉरेंस का नाम

Pappu Yadav :   बिहार के पूर्णिया (Purnia) से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर धमकी भरा पत्र (threatening letter) मिला है। यह पत्र कुरियर के माध्यम से उनके घर पहुंचा, जिसमें एक व्यक्ति ने कुंदन कुमार के नाम से पत्र भेजा है। इस पत्र में उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का उल्लेख करते हुए उसे अपना मित्र बताया गया है। और आपको बता दें कि पप्पू यादव को 15 दिन के भीतर उनके घर को उड़ा देने की धमकी दी है। पत्र में लिखी गई भाषा से यह साफ होता है कि यह धमकी गंभीर मंशा से दी गई है।

 

पप्पू यादव को फिर मिली धमकी
पप्पू यादव (Pappu Yadav) को एक बार फिर धमकी भरा पत्र मिला है। दरअसल जिस व्यक्ति कुंदन कुमार के नाम से धमकी भरा पत्र (threatening letter) पप्पू यादव को प्राप्त हुआ है, उसमें उसने लिखा है कि- उसका करीबी दोस्त, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi), साबरमती जेल से पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लगातार फोन करता है, लेकिन वे फोन नहीं उठाते। पत्र में यह चेतावनी दी गई है कि- अब पप्पू यादव की "उल्टी गिनती" शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही कुंदन कुमार ने स्पष्ट रूप से धमकी दी कि पप्पू यादव का पूर्णिया स्थित आवास अर्जुन भवन को अगले 15 दिनों के भीतर उड़ा दिया जाएगा। इस पत्र में उसने संपर्क करने के लिए अपना फोन नंबर भी दिया है, ताकि पप्पू यादव किसी भी हालत में उससे संपर्क कर सकें।

 

कई बार मिल चुकी धमकियां
यह ध्यान देने योग्य है कि पप्पू यादव (Pappu Yadav) को इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। आपको बता दें कि उस मामले की पुलिस जांच में यह पाया गया था कि धमकी देने वाले व्यक्ति का लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से कोई सीधा संबंध नहीं था। हालांकि इस बार 7 नवंबर को एक बार फिर पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी धमकी मिली है, जो उनकी सुरक्षा को लेकर एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।


सुरक्षा को लेकर की मांग
आपको बता दें कि इससे पहले पप्पू यादव को दुबई से भी एक धमकी भरा कॉल प्राप्त हुआ था। जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को बढ़ाने की गुजारिश की थी।इन दिनों पप्पू यादव झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। पप्पू यादव को इससे पहले दो बार कथित तौर पर धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। यह कदम उन्होंने अपनी जान को लेकर बढ़ती चिंता के चलते उठाया था, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार के खतरे से बचाया जा सके।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?