Dark Mode
  • day 00 month 0000
Meta ने 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन, इस वजह से लिया फैसला

Meta ने 2 मिलियन से ज्यादा फेसबुक अकाउंट्स किए बैन, इस वजह से लिया फैसला

Meta Removed Accounts: फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने इस साल साउथ-ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट के स्कैम सेंटर से दो मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स बंद कर दिए हैं। ये अकाउंट्स क्रिमिनल ऑर्गनाइजेशन (Criminal Organization) से जुड़े थे, जो लोगों को धोखा देकर उनके अकाउंट्स का गलत इस्तेमाल करते हैं जैसे कि "Pig Butchering." ये गिरोह मैसेजिंग ऐप्स, डेटिंग साइट्स, सोशल मीडिया और क्रिप्टो ऐप्स का इस्तेमाल कर लोगों को ठगता है। मेटा इन संगठनों को निशाना बना रहा है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि इन लोगों को रोका जा सके और यूजर्स को सुरक्षित रखा जा सके।

 

क्या है 'पिग बुचिरिंग' स्कैम
पिग बुचिरिंग (Pig Butchering) एक प्रकार का धोखाधड़ी या स्कैम है जो ऑनलाइन रोमांटिक और निवेश धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। इस स्कैम में अपराधी किसी व्यक्ति को ऑनलाइन एक फर्जी रिश्ते में फंसा लेते हैं और फिर धीरे-धीरे उसे एक नकली निवेश के मौके के लिए राजी कर लेते हैं। स्कैमर्स आए दिन दुनिया भर में लोगों को टेक्स्ट मैसेज, डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए निशाना बनाते हैं और उनके साथ फ्रॉड करते हैं। इनमें से एक सबसे चालाक और पॉपुलर स्कैम 'पिग बुचिरिंग' है। इसमें स्कैमर लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करते हैं और फिर उन्हें किसी स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए मनाते हैं। इस तरह के स्कैम अक्सर क्रिप्टोकरेंसी में होते हैं। फिर स्कैमर्स लोगों के पैसे लेकर गायब हो जाते हैं।

 

एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहा मेटा
इन सबको रोकने के लिए मेटा कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और कड़े कदम उठा रहा है। बता दें कि फेसबुक पर करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं, जिसका इसका इस्तेमाल इंस्टैंट मैसेजिंग के लिए किया जाता है। लेकिन साइबर फ्रॉड इस ऐप का इस्तेमाल कर लोगों को अपना निशाना बन रहे हैं और उनके साथ स्कैम कर रहे हैं।

 

DOI पॉलिसी
Dangerous Organizations and Individuals (DOI) policy- इसके तहत स्कैमर्स के अकाउंट्स को बैन कर उन पर कार्रवाई की जाती है। इसका उद्देश्य स्कैम एक्टिविटीज को रोकना, अकाउंट्स हटाना, और डिटेक्शन मेथड्स को बेहतर बनाना है। स्कैम्स को रोकने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जाता है, ताकि स्कैमर्स को रोका जा सके।

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?