मोदी की किसानों को लेकर मीटिंग, किसान नेता जगजीत दल्लेवाल 20 दिन से अनशन पर
- Ashish
- December 15, 2024
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बैठक की है। यह बैठक शनिवार को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को किसान आंदोलन की जानकारी दी गई। बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। केंद्र ने रविवार को केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा को 20 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत दल्लेवाल से मिलने के लिए भेजा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव मिश्रा के साथ खनौरी बॉर्डर पहुंचे। बैठक के बाद मिश्रा ने कहा कि उन्होंने किसानों की मांगों के बारे में जानकारी ली है। उन्होंने केंद्र की ओर से बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने दल्लेवाल के लिए मेडिकल मदद के आदेश दिए थे।
किसानों को है बड़े ऐलान का इंतजार
किसान किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी के सक्रिय होने के बाद माना जा रहा है कि केंद्र की ओर से किसानों की मांगों को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। पंजाब के डीजीपी ने कहा कि दल्लेवाल की जान कीमती है। हम सभी से समन्वय कर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए माहौल बना रहे हैं। मेरे साथ केंद्रीय गृह निदेशक भी गए हैं। वह किसानों की मांगों को केंद्र तक पहुंचाएंगे। पंजाब सरकार ने भी किसानों की मांगों को आगे बढ़ाने को कहा है।
दल्लेवाल ने अनशन खत्म करने से किया इनकार
दल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है। शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर चारपाई पर लेटे दल्लेवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर रहे किसानों की जान मेरी जान से ज्यादा कीमती है। खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे जगजीत दल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका 12 किलो से ज्यादा वजन कम हो गया है। उनकी किडनी और लीवर भी खराब होने का खतरा है। चूंकि वह कैंसर के मरीज हैं, इसलिए उनकी तबीयत काफी चिंताजनक बनी हुई है। उन्हें कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है। इसके बावजूद वह कोई दवा नहीं ले रहे हैं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..