Dark Mode
  • day 00 month 0000
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आई चोट

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आई चोट

Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri: कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हिंदुओं को जागरूक करने के लिए बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसी दौरान उनके ऊपर हमले की खबर सामने आई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई। बताया जा रहा है कि यात्रा में फूलों से स्वागत करने के दौरान किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया था, जिसके कारण उनके चेहरे पर चोट आ गई है।

 

हालांकि, इस पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि मेरे ऊपर कोई हमला नहीं हुआ है। छोटी-सी बात को बड़ा नहीं बनाया जाए। फूल फेंकते समय किसी का मोबाइल आ गया। सब बढ़िया चल रहा है। जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक दिया है। वह मुझे मिल गया है। किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है कि वह आगे चलते रहे। यात्रा नहीं रूकनी चाहिए।

 

ये भी पढें - क्या सिर्फ सनातनी त्यौहार से बिगड़ रहा पर्यावरण संतुलन- धीरेंद्र शास्त्री

 

सुरक्षा पर उठे सवाल
जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा झांसी से ओरछा की ओर जा रही थी। तभी किसी ने फूलों के साथ उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया। जिससे अब बागेश्वर बाबा की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं। हालांकि इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई है।

 

धीरेंद्र शास्त्री बोले- अफवाहों से बचें
आगे उन्होंने कहा कि कहा कि फूल फेंकते समय मोबाइल गलती से श्रद्धालु ने फेंक दिया। मोबाइल उसे वापस कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। अभी तक ऐसा नहीं हुआ। किसी भी प्रकार की साजिश नहीं चलनी है। दोनों प्रदेश का प्रशासन सख्त है। हम साधुवाद देते हैं। ये आध्यात्मिक यात्रा है। कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है। जन जागृति की ये पद यात्रा है। छोटी-सी बात को बड़ा न बनाया जाए। धाम से जुड़े लोगों को कोई गलत सूचना प्राप्त न हो, यही हम प्रार्थना कर रहे हैं। सब ठीक है, सब बढिय़ा चल रहा है। हम हर हाल में मंजिल पाकर रहेंगे। जात-पात मिटा कर रहेंगे। गलत अफवाहों से बचें।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?