Dark Mode
  • day 00 month 0000
Madhya Pradesh : अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को याद आया सिंधिया वंश

Madhya Pradesh : अमर शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव को याद आया सिंधिया वंश

Madhya Pradesh : आज स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अमर शहीद कालानी को नमन किया। साथ ही उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया।

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- विदेशी आक्रांताओं ने अलग-अलग समय में बनाया देश को गुलाम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि सिर्फ अंग्रेज ही नहीं, उससे पहले भी अलग-अलग विदेशी आक्रांताओं में भारत को अपना गुलाम बनाया और यहां जमकर लूटपाट की। उन्होंने हालिया एक सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि ब्रिटेन के करीब 58 फीसदी अमीरों के पास भारत से लूटी हुई संपत्ति मौजूद है। उन्होंने कहा कि ये तो केवल एक देश की बात है। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने ऐसे आक्रांताओं से जमकर लोहा लिया।

 

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति से पहले सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों को दी सौगात

 

महादजी सिंधिया गजनवी से वापस लाए गोपाल मंदिर के गृभगृह का दरवाजा

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि ऐसे ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल, जिनसे हमारे भारत का गौरवशाली इतिहास जुड़ा हुआ है, उन्हें संरक्षित करने और आम लोगों के सामने लाने की जरूरत है। उन्होंने सिंधिया परिवार के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि 19वीं शताब्दी में मराठा राजा दौलतराव सिंधिया की पत्नी बयाजी बाई शिंदे ने गोपाल मंदिर बनवाया था। इसके गर्भगृह के ऊपर चांदी और पन्ने का दरवाजा लगाया गया था। इस दरवाजे को महमूद गजनवी लूटकर ले गया था। लेकिन बाद में महादजी सिंधिया अफगानिस्तान से इस दरवाजे को वापस लेकर आए, जो आज भी इस मंदिर पर लगा हुआ है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?