Dark Mode
  • day 00 month 0000
Diwali 2024 : माता लक्ष्मी के कदमों की छाप लगाने के सही स्थान, जानें यहां

Diwali 2024 : माता लक्ष्मी के कदमों की छाप लगाने के सही स्थान, जानें यहां

Diwali 2024 : पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह की अमावस्या को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। दिवाली दीपों का पर्व है जिसमें रोशनी से हर गली-मोहल्ले जगमगाते नजर आते हैं। दिवाली की रात मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन बड़े श्रद्धा भाव से किया जाता है। मां लक्ष्मी धन, समृद्धि और खुशियों की देवी हैं, जबकि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं, जो सभी कठिनाइयों को दूर करते हैं। इस साल 31 अक्टूबर के दिन दिवाली मनाई जा रही है। माना जाता है कि लक्ष्मी-गणेश की पूजा से घर में सुख-समृद्धि आती है और जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इस दिन घर में मां लक्ष्मी के कदमों की छाप लगाने की भी विशेषता होती है। ऐसे में जानिए किस तरह दिवाली पर फर्श पर मां लक्ष्मी के कदमों की छाप लगाई जाए जिससे घर-परिवार को मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो।

 

मां लक्ष्मी के कदमों की छाप कहां लगाएं
माना जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी के कदम घर पर लगाने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है। मां लक्ष्मी घर आती हैं तो अपने साथ सुख-समृद्धि और खुशहाली भी लाती हैं। घर में धन-वैभव आने लगता है और आर्थिक दिक्कतें दूर रहती हैं। मां लक्ष्मी के कदमों की छाप आमतौर पर बाजार से खरीदकर लाई जाती है।

 

दिवाली के अवसर पर मां लक्ष्मी के कदमों की छाप घर के प्रवेश द्वार पर लगाना एक महत्वपूर्ण परंपरा है। यह कदमों की छाप इस बात का प्रतीक होती है कि देवी लक्ष्मी घर में प्रवेश कर रही हैं और परिवार पर अपनी कृपा बरसाने आ रही हैं। खासतौर पर मंदिर की ओर जाते हुए कदम लगाना बेहद शुभ माना जाता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव बना रहे। कदमों को लाल, गुलाबी, पीले या हरे रंग से सजाना न केवल आकर्षक होता है, बल्कि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। इस प्रकार, मां लक्ष्मी का स्वागत करने से घर में समृद्धि, खुशहाली और बरकत बनी रहती है।

 

कहां नहीं लगाने चाहिए मां लक्ष्मी के कदम
बहुत से लोग मां लक्ष्मी के कदमों को सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं, खासकर घर के मुख्य द्वार पर। हालांकि, इसे सही नहीं माना जाता है, क्योंकि मुख्य द्वार पर कदमों पर पैर रखने से मां लक्ष्मी का अपमान हो सकता है। यह अनजाने में ही सही, लेकिन ऐसा करना मां लक्ष्मी को क्रोधित कर सकता है। इसके अलावा, बाथरूम या कूड़ेदान के पास भी मां लक्ष्मी के कदम नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि ये स्थान अस्वच्छ माने जाते हैं। सही तरीके से मां लक्ष्मी के कदमों का स्वागत करना न केवल उनके प्रति श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मकता भी लाता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?