Dark Mode
  • day 00 month 0000
M Letter Name Personality : एक नहीं, कई गुणों की खान होते हैं M अक्षर के नाम वाले लोग, बस ये है सबसे बड़ी कमजोरी

M Letter Name Personality : एक नहीं, कई गुणों की खान होते हैं M अक्षर के नाम वाले लोग, बस ये है सबसे बड़ी कमजोरी

M Letter Name Personality : व्यक्ति का नाम न सिर्फ उसकी पहचान होती है, बल्कि उसके नाम का शुरुआती अक्षर भी उस व्यक्ति की पर्सनेलिटी के बारे में काफी कुछ बयां करता है। हम आपको अब तक A से L अक्षर तक के लोगों के व्यक्तित्व के बारे में बता चुके हैं। आज हम आपको इसी कड़ी में M अक्षर के नाम वाले लोगों की पर्सनेलिटी के बारे में बताएंगे।

 

स्वभाव से मुंहफट, गलत बात या काम नहीं कर सकते बर्दाश्त

M अक्षर के नाम वाले लोगों में अक्सर कई तरह की खूबियां देखी जाती हैं। इस अक्षर के नाम वाले लोग स्पष्टवादी होते हैं। यानि उन्हें क्या करना है, इसे लेकर वे क्लीयर विजन रखते हैं। यही वजह है कि वे अपने लक्ष्यों को समय पर हासिल करने में भी कामयाब होते हैं। वहीं स्वभाव से ये लोग थोड़े मुंहफट होते हैं, यानि जो इनके मन में होता है, वही इनके मुंह पर भी होता है। यही वजह है कि कई बार इस अक्षर के नाम के लोग अकेले रह जाते हैं। ये लोग किसी भी गलत काम या बात को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

 

ये भी पढ़ें- दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं L नाम वाले, जानिए इनके बारे में सब कुछ

प्यार के मामले में इमोशनल, लेकिन पार्टनर को नहीं बता पाते अपनी फीलिंग्स

इसी तरह M से नाम शुरू होने वाले लोग प्यार के मामले में बहुत इमोशनल होते हैं। इन्हें प्यार बहुत जल्दी हो जाता है, लेकिन ये लोग आसानी से अपने पार्टनर को अपनी फीलिंग्स बयां नहीं कर पाते। इसके बावजूद रिश्ता निभाने में ये लोग बहुत आगे होते हैं। इन लोगों को पॉलिटिक्स में भी काफी इंटरेस्ट होता है। साथ ही बहुत अच्छे स्पीकर और राइटर भी होते हैं।

 

ये भी पढ़ें- जिद्दी स्वभाव के होते हैं K नामाक्षर के जातक, जानिए कैसा है इनका व्यक्तित्व

आकर्षक पर्सनेलिटी के धनी, लेकिन गुस्से पर नहीं रख पाते काबू

M नाम के लोगों के साथ एक ही परेशानी होती है कि ये लोग अक्सर गहन चिंतन में डूबे रहते हैं। यानि इनके दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता ही रहता है। लुक्स वाइज बात करें तो ये लोग दिखने में काफी आकर्षक पर्सनेलिटी के धनी होते हैं। लेकिन इनका गुस्सा इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है और ये अपने गुस्से को काबू में नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा ये लोग दिल खोलकर पैसा खर्च करते हैं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?