
आज, 3 अप्रैल 2025 की राजस्थान की ताजा खबरें
-
Renuka
- April 3, 2025
राजस्थान की ताजा खबरों में प्रमुख समाचार शामिल हैं-
1. आज मराठा साम्राज्य के महान शासक छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि है, यह हर साल 3 अप्रैल को मनाई जाती है। इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही लिखा कि- अदम्य साहस और अप्रतिम शौर्य की प्रतिमूर्ति, हिंदवी स्वराज के संस्थापक, वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन।
2. नगर निगम ग्रेटर जयपुर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगरीय विकास कर और विज्ञापन शुल्क वसूली में 49.23% की वृद्धि प्राप्त की, कुल 118.51 करोड़ रुपये वसूले गए। वहीं विशेष रूप से मालवीय नगर जोन ने एक ही दिन में 21.45 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड वसूली की। तीन दिवसीय मेगा कैंप के माध्यम से आपत्तियों का त्वरित निस्तारण कर नगरीय विकास कर वसूला गया, जिससे समग्र वसूली में वृद्धि हुई।
3. भिवाड़ी पुलिस चौकी के सामने सीवर का ढक्कन पिछले तीन-चार महीनों से क्षतिग्रस्त पड़ा है, जिससे सरिए बाहर निकल आए हैं, जो राहगीरों और वाहनों के लिए बड़ा खतरा बन गया हैं। वहीं नगर परिषद प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। अगर जल्द सुधार नहीं हुआ, तो यह हादसे को आमंत्रित कर सकता है।
4. मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु डॉ. वागीश कुमार गोस्वामी ने गद्दी पर बैठाया। वहीं मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच यह रस्म निभाई गई, जिसके बाद लक्ष्यराज ने अपने कुलगुरु और संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने श्रीएकलिंग नाथजी की पूजा कर धूणी दर्शन किए और आगे अश्व पूजन की रस्म निभाई जाएगी।
5. बीकानेर न्यूमेस्टमेटिक सोसाइटी द्वारा 4, 5, और 6 अप्रैल को बीकानेर मुद्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो रानी बाजार के मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में दूसरी बार होगा। इस इवेंट में 54 स्टालों पर मुगलकाल के चांदी, सोने और अन्य धातुओं के सिक्के प्रदर्शित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य बच्चों में करेंसी संग्रह की रुचि बढ़ाना और पुरानी धरोहर को सुरक्षित रखना है।
6. कोटा की लाडपुरा और सांगोद पंचायत समितियों में बर्तन बैंक का लोकार्पण शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया। इस पहल के तहत प्रत्येक बर्तन बैंक में 400 सेट स्टील बर्तन रखे जाएंगे, जिनका किराया 3 रुपये प्रति सेट तय किया गया है। बर्तन बैंक का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा, जिनके साथ MOU भी किए गए हैं।
7. बीकानेर की नोखा तहसीलदार चन्द्रशेखर टाक के साथ बदसलूकी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नोखा के राजस्व कर्मचारियों ने धरना दिया था। वहीं SHO अमित स्वामी ने देर रात हनुमान को राजकार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया है।
8. बीकानेर में वंचित समाज द्वारा SC/ST आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के 01 अगस्त 2024 के फैसले को लागू करने के लिए आरक्षण उप वर्गीकरण रथ यात्रा बीकानेर पहुंची, जिसमें डॉ. अंबेडकर सर्किल से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली गई और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वंचित वर्ग आरक्षण उप वर्गीकरण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास नरवाल समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
9. बीकानेर में मलेरिया और डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए मलेरिया क्रैश कार्यक्रम का आगाज किया गया। वहीं डिप्टी CMHO डॉ. लोकेश गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में सर्वे और एंटी गतिविधियों का निरीक्षण किया, जिसमें पानी की टंकियों और अन्य जगहों से जमा पानी को खाली करवाया गया।
10. बारां जिले कि अटरू तहसील में नदी से हो रहा अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें SDM प्रकाश चंदेलिय द्वारा निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंच कर नदी में रखी अवैध खनन की वोट मशीन को जब्त किया । जिस पर अभी आगे कार्रवाई की जा रही हैं । इस पूरे मामले की जानकारी एसडीएम प्रकाश चंदेलिया ने दी।
11. बीकानेर के बीछवाल थाना इलाके में व्यापारी रामवतार सारस्वत के कर्मचारियों से 1 करोड़ से ज्यादा की राशि लूट ली गई। घटना इन्द्रा कॉलोनी स्थित भैरव मंदिर के पास हुई, जहां दो नकाबपोशों ने लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल की जा रही है।
For more articles visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (895)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (249)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (392)
- खेल (259)
- धर्म - कर्म (425)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (502)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (44)
- राजस्थान (279)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (183)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (232)
- वीडियो (785)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..