Dark Mode
  • day 00 month 0000
चुपचाप शादी के बंधन में बंधे खान सर, जानें कौन है दुल्हन

चुपचाप शादी के बंधन में बंधे खान सर, जानें कौन है दुल्हन

बिहार की राजधानी पटना के मशहूर टीचर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। जिसकी भनक किसी को नहीं हुई, लेकिन इसका खुलासा उन्होंने खुद ही किया। उन्होंने इस बात की पुष्टि अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में की है, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने क्लास में स्टूडेंट्स के सामने अपनी सीक्रेट शादी की बात कबूल की है।

 

पटना कोचिंग में वीडियो में फेमस टीचर और यूटूबर खान सर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "तुमलोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आपलोगों के लिए भोज की व्यवस्था हम कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आपलोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आपलोगों से ही है।" इसी के साथ खान सर ने अपने स्टूडेंट्स को शादी की दावत भी दे डाली और उसकी डेट 6 जून को तय की है। खान सर की मैरिज न्यूज़ सुनकर क्लास में मौजूद स्टूडेंट्स चिल्लाने लगे और कहने लगे कि सर मैडम की फोटो तो दिखा दीजिए।

 

 

सूत्रों के मुताबिक, खान सर ने विवाह 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से की है। बताया जा रहा है कि खान सर की जीवनसाथी बिहार से ही हैं और खान सर की सीक्रेट शादी को बेहद निजी रखा गया था। खान सर की ओर से अब 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे।

 

बता दें कि 2019 में कोविड-19 के कारण खान सर की कोचिंग बंद हो गई थी, लेकिन उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल और ऐप शुरू किया था। खान सर पटना में GS रिसर्च सेंटर नाम की कोचिंग चलाते हैं और यूट्यूब चैनल के जरिए करोड़ों छात्रों को पढ़ाने और मार्गदर्शन करने का काम करते हैं। YouTube चैनल पर 24 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। आज पूरे देश में खान सर को हर कोई जानता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?