जियो-हॉटस्टार विवाद ने लिया नया मोड़, JIO के नए OTT लाइव मचाएंगे तहलका
- Anjali
- November 13, 2024
Jiostar.com को लेकर लंबे समय से अटकलें और विवाद चल रहे थे, लेकिन अब Jiostar.com नाम की एक नई वेबसाइट इंटरनेट पर लाइव हो गई है। रिलायंस जियो और स्टार इंडिया के बीच मर्जर अब अपने आखिरी चरण में है, और इस मर्जर के परिणामस्वरूप JioCinema और Disney+ Hotstar OTT प्लेटफार्मों के एक होने की संभावना है। लेकिन फिलहाल कंपनी की तरफ से इस मर्जर के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। इस दौरान Jio और Hotstar से जुड़े कई वेब डोमेन सामने आए हैं।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल बीते दिनों खबर आई थी कि दिल्ली बेस्ड ऐप डेवलपर ने JioHotstar.com डोमेन खरीद लिया था। डेवलपर का कहना था कि मर्जर के बाद जब जियो और हॉटस्टार एक हो जाएंगे तब इस डोमेन को खरीदने के लिए लोग उससे कांटेक्ट करेंगे। बाद में खबर आयी कि यह डोमेन दुबई में रहने वाले दो बच्चों ने खरीदा और कंपनी को मुफ्त में देने का दावा किया। डोमेन के बदले वो उनसे कैंब्रिज में पढ़ाई का खर्च उठाने की मांग करेंगे। जियोस्टार डॉट कॉम के लाइव होने के बाद, ऐसी चर्चा है कि जियो इस डोमेन के जरिये अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करेगा।
JioStar वेबसाइट हुई लाइव
रिलायंस जियो ने एक बड़ा कदम उठाते हुए Jiostar.com नाम का नया डोमेन लाइव कर दिया है। वेबसाइट को खोलते ही "Jio Star Coming Soon" का संदेश दिख रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी बहुत जल्द एक नई स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा, कई रिपोर्ट्स का दावा है कि 14 नवंबर से इस डोमेन के जरिए स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की जा सकती है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar जैसी प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म्स को एक साथ लाएगी।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस जियो ने अपने OTT प्लेटफॉर्म्स JioCinema और Disney+ Hotstar का इस्तेमाल अलग-अलग उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है। इसके तहत, कंपनी स्पोर्ट्स इवेंट्स जैसे IPL, ISL, प्रो कबड्डी आदि को Disney+ Hotstar ऐप के जरिए स्ट्रीम करेगी, जबकि वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स, मूवीज और अन्य एंटरटेनमेंट कंटेंट को JioCinema के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो Disney+ Hotstar के पास स्पोर्ट्स इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसे देखते हुए कंपनी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल केवल स्पोर्ट्स इवेंट के लिए करना चाहती है।
डोमेन बेचने वालों को झटका
Disney+ Hotstar पर कई सालों से क्रिकेट के लाइव मैच स्ट्रीम किए जा रहे हैं। अभी भी ICC के सभी इवेंट्स के स्ट्रीमिंग राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास ही हैं। पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि JioHostar के नाम से इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म का मर्जर किया जाएगा। इस मर्जर को देखते हुए दिल्ली बेस्ड एक ऐप डेवलपर ने ये डोमेन खरीद लिया और नीलामी पर लगा दिया। इस डोमेन के नीलामी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल वह अपनी हाईअर स्टडीज में करने वाला था।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (296)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (143)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (65)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..