
जय शाह ने की नई पारी की शुरुआत, आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल किया शुरू
-
Ashish
- December 1, 2024
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह की नई पारी की शुरुआत हो गयी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल शुरू कर दिया है। जय शाह को इस साल अगस्त में आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था। वह इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के अध्यक्ष हैं। आईसीसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
बार्कले की जगह पदभार संभाला
जय शाह ने ग्रेग बार्कले की जगह ली है, जो नवंबर 2020 से आईसीसी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। आईसीसी अध्यक्ष के रूप में अपने पहले बयान में शाह ने लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने और महिला खेलों के विकास को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित किया। शाह ने पिछले चार वर्षों में उनके योगदान के लिए निवर्तमान आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले का आभार व्यक्त किया। शाह ने कहा, मैं पिछले चार वर्षों में ग्रेग बार्कले के नेतृत्व और उस अवधि के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।
आईसीसी अध्यक्ष बनने वाले पांचवें भारतीय
जय शाह इस वैश्विक निकाय का नेतृत्व करने वाले पांचवें भारतीय हैं। शाह से पहले, व्यवसायी स्वर्गीय जगमोहन डालमिया, राजनीतिज्ञ शरद पवार, वकील शशांक मनोहर और उद्योगपति एन श्रीनिवासन विश्व क्रिकेट संस्था का नेतृत्व करने वाले भारतीयों में शामिल रहे हैं। 36 वर्षीय शाह पिछले पांच वर्षों से बीसीसीआई सचिव के रूप में काम कर रहे थे। जय शाह का कार्यकाल चुनौतियों से शुरू होगा क्योंकि आईसीसी को पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को लागू करने के लिए एक स्वीकार्य समाधान खोजने की आवश्यकता है।
2009 में की थी सफर की शुरुआत
केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह के बेटे जय शाह ने 2009 में क्रिकेट में अपने सफर शुरूआत किया। उन्होंने अहमदाबाद में केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी सदस्य के रूप में काम करना शुरू किया। इसके बाद सितंबर 2013 में वे गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के संयुक्त सचिव बने और अपने पिता और तत्कालीन जीसीए अध्यक्ष के साथ काम किया।
बीसीसीआई में कैसे मिली एंट्री?
शाह को बीसीसीआई में आने में ज्यादा समय नहीं लगा। वह सबसे पहले 2015 में बोर्ड की वित्त और मार्केटिंग समिति के सदस्य बने और फिर अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के सबसे युवा सचिव बने। बीसीसीआई सचिव के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने सौरव गांगुली के साथ मिलकर काम किया, जबकि इसके बाद उन्होंने रोजर बिन्नी के साथ काम करना शुरू किया। बिन्नी फिलहाल बीसीसीआई अध्यक्ष हैं। बीसीसीआई सचिव के तौर पर शाह का सबसे बड़ा काम 2022 में आईपीएल के मीडिया अधिकारों को पांच साल के लिए 48390 करोड़ रुपये में बेचना था। इससे आईपीएल प्रति मैच मूल्य के आधार पर राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (एनएफएल) के बाद दूसरी सबसे महगी लीग बन गई।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1767)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (289)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (743)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (541)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (424)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (193)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (140)
- बिहार (122)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (325)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (69)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..