Dark Mode
  • day 00 month 0000
IRCTC जल्द लॉन्च करेगी ‘सुपर ऐप’, टिकट बुकिंग समेत हर काम होगा आसान

IRCTC जल्द लॉन्च करेगी ‘सुपर ऐप’, टिकट बुकिंग समेत हर काम होगा आसान

IRCTC Super App: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) सुपर ऐप लॉन्च करने के साथ ट्रेन यात्रा में बदलाव लाने के लिए तैयार है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को ऐसे डिजाइन किया गया है जिसमें यूजर्स को कई सारी रेलवे सेवाओं का लाभ एक ही ऐप में मिल सके। 'IRCTC Super App' के नाम से आ रही ऐप में कई खास चीजें मिलने वाली हैं। इसकी वजह से यूजर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा होने वाला है। ऐसे में टिकट बुकिंग, कारगो बुकिंग, फूड ऑर्डर समेत कई चीजों के लिए आप एक ही ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) और IRCTC के बीच एक समझौता हुआ है। इस पार्टनरशिप में यह ऐप लॉन्च किया गया है। एक ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अलग-अलग सुविधाएं मिल सकती है।

 

सुपर ऐप के स्पेशल फीचर्स
पैसेंजर्स को अब एक ही ऐप में कई तरह के कार्य कर सकेंगे, इसमें आरक्षित (रिजर्व) और अनारक्षित टिकट बुक करना, प्लेटफ़ॉर्म टिकट खरीदना (Platform Ticket), ट्रेनों को ट्रैक करना, ट्रेन का टाइम टेबल देखना (Train Time Table), PNR स्थिति, खानपान सेवाएं और फीडबैक देना शामिल है। ऐप में बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) सेगमेंट भी शामिल हो सकता है, जिससे लॉजिस्टिक्स कंपनियां माल ढुलाई सेवाएं बुक कर सकेंगी। नए एप्लिकेशन का उद्देश्य IRCTC रेल कनेक्ट, UTS और रेल मदद जैसे कई ऐप के बीच स्विच करने की आवश्यकता को समाप्त करके लाखों रेल यात्रियों के लिए डिजिटल यात्रा अनुभव को सरल बनाना है।

क्या है सुपर ऐप?
भारतीय रेलवे (IRCTC) यह सुपर ऐप लॉन्च करने वाला है। जिस ऐप में यात्रियों को रेल यात्रा से जु़ड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। इसको रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने डिजाइन किया है। इसको अपने फोन में डाउनलोड किया जा सकेगा, जिसमें टिकट बुक करने, प्लेटफॉर्म पास लेना, ट्रेन शेड्यूल और खाना ऑर्डर करने की भी सुविधा मिल जाएगी। इस ऐप के जरिए यात्री पूरी यात्रा को ट्रैक कर सकेंगे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?