
IPL 2025: चैंपियन बनने की रेस में सिर्फ दो दावेदार – पंजाब vs RCB
-
Chhavi
- May 29, 2025
IPL 2025 अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और अब पूरा देश बस एक ही सवाल पूछ रहा है – क्या IPL 2025 की ट्रॉफी पंजाब किंग्स के हाथ लगेगी या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) वो ऐतिहासिक दिन देखेगी जिसका इंतजार फैंस सालों से कर रहे हैं? लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए इन दोनों टीमों ने टॉप-2 में जगह बनाई और अब क्वालिफायर-1 में आमने-सामने होने जा रही हैं. आईपीएल 2025 का ये मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि किस्मत बदलने वाला जंग है क्योंकि IPL इतिहास बताता है कि जो टीम क्वालिफायर-1 जीतती है, वही 14 में से 11 बार चैंपियन बनी है. सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम है जो क्वालिफायर-1 हारने के बाद भी फाइनल जीत सकी है, वो भी सिर्फ दो बार. यानी जीतने वाली टीम को सीधे टिकट मिलेगा फाइनल का और आंकड़ों के मुताबिक ट्रॉफी का भी. यही नहीं, IPL के पिछले 14 सीजन में से 13 बार वही टीम चैंपियन बनी है जो लीग स्टेज के टॉप-2 में रही हो, और इस बार IPL 2025 में पंजाब पहले तो RCB दूसरे नंबर पर रही. एक और दिलचस्प बात ये है कि 2016 के अलावा कभी भी तीसरे या चौथे नंबर की टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई. ऐसे में इस बार का फाइनल लगभग तय मानिए – पंजाब या RCB ही बनेगी चैंपियन. पंजाब के लिए ये खास मौका इसलिए भी बड़ा है क्योंकि 2014 के बाद पहली बार टीम प्लेऑफ में पहुंची है और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ये यूनिट पूरी तरह बदली नजर आ रही है. रिकी पोंटिंग की कोचिंग और एकजुट टीम भावना ने पंजाब को बेहद मजबूत बना दिया है. वहीं RCB भी अब तक ‘अगली बार’ के भरोसे खेलती आई है, लेकिन इस बार विराट कोहली का लाजवाब फॉर्म और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों की ताकत ने इसे बेहद संतुलित टीम बना दिया है. करोड़ों फैंस की निगाहें अब इस बड़े मुकाबले पर टिकी हैं और सभी जानना चाहते हैं – IPL 2025 का ताज किसके सिर सजेगा? पंजाब या RCB – कौन बनाएगा इतिहास? किसकी मेहनत रंग लाएगी? आंकड़े कह रहे हैं, IPL 2025 की ट्रॉफी इन दोनों में से ही किसी एक की किस्मत में है!
For more visit The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2084)
- अपराध (147)
- मनोरंजन (340)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (851)
- खेल (378)
- धर्म - कर्म (638)
- व्यवसाय (182)
- राजनीति (563)
- हेल्थ (187)
- महिला जगत (55)
- राजस्थान (491)
- हरियाणा (61)
- मध्य प्रदेश (57)
- उत्तर प्रदेश (224)
- दिल्ली (256)
- महाराष्ट्र (170)
- बिहार (183)
- टेक्नोलॉजी (187)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (108)
- शिक्षा (115)
- नुस्खे (83)
- राशिफल (375)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (35)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (46)
- जम्मू कश्मीर (84)
- उत्तराखंड (11)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (5)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (7)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (18)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..