Dark Mode
  • day 00 month 0000
Women T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का  सिर्फ जीत से नहीं चलेगा काम, ऑस्ट्रेलिया को देनी होगी बड़ी शिकस्त

Women T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का सिर्फ जीत से नहीं चलेगा काम, ऑस्ट्रेलिया को देनी होगी बड़ी शिकस्त

New Delhi 

भारतीय विमेंस टीम को यदि टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बराकरार रखना है तो आज जीत के साथ उसे ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से भी हराना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबला हरने के बाद भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर अपनी वापसी की है। भारत ने श्रीलंका को 82 रन से हराया था । इससे भारत का रनरेट भी निगेटिव से पॉजिटिव में आ गया है और अंतिम चार में पहुंचने की संभावना भी बढ़ गई है।

 

मुकाबला दूसरी पोजिशन के लिए

पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया के तीन मैचों में छह अंको के साथ पहले स्थान पर है और उसका नेट रनरेट भी प्लस 2.786 है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है जबकि दूसरे स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दौड़ में शामिल है। बता दे हर ग्रुप में दो ही टीमें सेमीफाइनल में जा सकेगी। भारत ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है।

 

नेट रन रेट पर होगी सारी लड़ाई

भारत के पास चार अंक हैं और उसे नॉकआउट में प्रवेश के लिए जीत की जरूरत है तथा उसे अपना नेट रनरेट भी ओर अच्छा करना होगा क्योंकि न्यूजीलैंड के पास एक मैच ओर भी है और वह भी छह अंक साथ अंतिम चार में पहुंच सकता है। ऐसे में बात नेट रनरेट पर आ जाएगी। भारत का नेट रनरेट इस समय प्लस 0.567 है जबकि न्यूजीलैंड का माइनस 0.050 है। पाकिस्तान के तीन मैचों में दो अंक हैं। अगर वे आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है और भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो सभी टीमों के चार चार अंक होंगे और तब भी नेट रनरेट पर बात आएगी। इसलिए भारतीय टीम को न सिर्फ जीतना है बल्कि बड़े अंतर से भी जीतना है। 

 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्‌डी, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, एलिस पैरी, एशले गार्डनर, फोब लिचफील्ड,, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट और टायला व्लामिनेक।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?