Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 8 मार्च की देश की प्रमुख 11 खबरें

पढ़िए आज 8 मार्च की देश की प्रमुख 11 खबरें

  • दादरा एवं नगर हवेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया। 203 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस संस्थान से हर वर्ष लगभग 150 छात्रों को चिकित्सा शिक्षा का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिलवासा में सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान भी किए।

 

  • मथुरा में 'रंगोत्सव-2025' के शुभारंभ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अब दिल्ली में भी राम भक्तों की सरकार है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए बरसाना को साक्षात ब्रह्मा जी का प्रतीक बताया।

 

  • केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में ऐम्स की उपलब्धियों पर खुशी जताते हुए कहा कि अब यहां 38 विभाग पूरी तरह से कार्यरत हैं। उन्होंने खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए ₹4.90 करोड़ की लागत से एक इनडोर स्टेडियम परियोजना को मंजूरी देने की घोषणा की।

 


ये भी पढ़े:- पढ़िए आज 7 मार्च की देश की प्रमुख 11 खबरें

 

 

  • लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू हो गया है जहाँ उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को भाजपा के खिलाफ संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

 

  • बेंगलुरु में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वेशतीर्थ मेमोरियल अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक अस्पताल समाज के निचले तबके के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगा। इस अस्पताल से कर्नाटक के मध्य भाग में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

 

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "बेटी ईश्वर की सबसे अनमोल निधि है... बेटियां दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती हैं।" चौहान ने बताया कि मध्य प्रदेश ने सबसे पहले स्थानीय निकाय चुनावों में 50% आरक्षण बेटियों को दिया था।

 

  • देहरादून में राजभवन में वसंतोत्सव-2025 का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया, जो 9 मार्च तक चलेगा। इस तीन दिवसीय उत्सव में पुष्प प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक व्यंजनों के फूड कोर्ट का आयोजन किया गया है। उत्सव का उद्देश्य प्रदेश में पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देना और किसानों को प्रोत्साहित करना है।

 

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि राज्य में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 1,000 छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास निदेशालय और शिक्षा निदेशालय द्वारा किया गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किलिंग, रीस्किलिंग और अपस्किलिंग के विजन के अनुरूप है।

 

  • पटना में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वर्तमान सरकार पर महिलाओं, रसोइयों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 1600 रुपये मासिक वेतन इस महंगाई के दौर में अपर्याप्त है और यह न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। तेजस्वी ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर इन सभी को न्याय दिलाया जाएगा।

 

  • मुंबई में आयकर विभाग ने निजी ग्रुप के विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आयकर विभाग की फॉरेन असेट यूनिट और मुंबई की इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग द्वारा की गई है। निजी ग्रुप प्रसिद्ध बिस्कुट ब्रांड्स का उत्पादन करता है.

 

  • कांग्रेस सांसद और पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आप सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ। उन्होंने जलंधर की बिगड़ती हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि "ड्रग्स खुद पुलिस ही बेच रही है।" चन्नी ने आम आदमी पार्टी सरकार को पंजाब की मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया।

 

 

For more videos and articles visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?