Dark Mode
  • day 00 month 0000
अल्लू अर्जुन की बढ़ीं मुश्किलें, थिएटर में अफरा-तफरी के बीच महिला की हुई मौत

अल्लू अर्जुन की बढ़ीं मुश्किलें, थिएटर में अफरा-तफरी के बीच महिला की हुई मौत

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों द्वारा इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली में केस दर्ज किया गया। दरअसल पुष्पा 2 के प्रीमियर का आयोजन 4 दिसंबर को चिक्कड़पल्ली के संध्या 70एमएम सिनेमाघर में हुआ था। लोगों की जबरदस्त भीड़ के कारण प्रीमियर देखने पहुंचे लोगों में भगदड़ हुई। इस दौरान दिलसुख नगर की रेवती अपने पति भास्कर और दो बच्चों श्रीतेज और संवीका के साथ पुष्पा का प्रीमियर शो देखने के लिए यहां पहुंचे थी।

 

थिएटर में मची थी अफरा-तफरी
फिल्म को लेकर वहां पहले से ही भारी भीड़ थी। इस दौरान सिनेमाघर के अंदर जाते समय काफी मारा मारी हो रही थी। इसी दौरान रेवती और उसका बेटा श्रीतेज वहां गिर गए और बेहोश हो गए। दूसरी ओर पुलिस ने जब श्रीतेज को सीपीआर दिया तो पता चला कि लड़का कुछ हरकत कर रहा था, हालांकि इस समय तक रेवती की जान जा चुकी थी। डॉक्टरों की मानें तो श्रीतेज की हालत गंभीर है। पुलिस पहले ही थिएटर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है।

 

अल्लू अर्जुन के खिलाफ दर्ज हुआ केस
खबरों की मानें तो विभिन्न संगठनों के नेताओं, मृत महिला के परिवार और वकीलों ने अल्लू अर्जुन और उनकी टीम के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में पुलिस ने अब अल्लू अर्जुन, सुकुमार और उनकी टीम के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 105, 108 के तहत केस दर्ज कर चुकी है। तकरीबन 9.30 बजे अल्लू अर्जुन अपनी निजी सुरक्षा के साथ थिएटर पहुंचे थे। इसी दौरान लोगों ने अंदर आने की कोशिश की और भगदड़ मच गई। अफरा-तफरी औऱ हाथापाई के दौरान ही रेवती और उसके बेटे के साथ ये हादसा हुआ।

 

निर्माताओं ने दिया मदद का आश्वासन
इस बीच पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule Stampede) की निर्माता कम्पनी मैत्री मूवी मेकर्स की ओर से एक्स पर बयान जारी किया गया है। पोस्ट में लिखा है- बीती रात स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे से हम बेहद दुखी हैं। परिवार और बच्चे के लिए हम दुआ कर रहे हैं। हम उनके साथ खड़े हैं और इस मुश्किल वक्त में जो भी सम्भव है, मदद उपलब्ध करवा रहे हैं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?