Dark Mode
  • day 00 month 0000
Manipur Attack: मणिपुर में तीन मंत्रियों और 6 विधायकों के घरों पर किया हमला

Manipur Attack: मणिपुर में तीन मंत्रियों और 6 विधायकों के घरों पर किया हमला

Manipur :   मणिपुर (Manipur) में हालात एक बार फिर बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। जिरीबाम (Jiribam) जिले की एक नदी से छह लापता व्यक्तियों के शवों के मिलने के कुछ ही घंटों बाद राज्य में हिंसा फैल गई। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को तीन मंत्रियों (3 ministers) और छह विधायकों (MLA) के घरों पर हमला किया। इसके परिणामस्वरूप, राज्य सरकार ने पांच जिलों (five districts) में कर्फ्यू लागू कर दिया और कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी हैं। अधिकारियों के अनुसार राज्य में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।


मंत्री और विधायकों के घरों पर हमला
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इंफाल (Imphal) पश्चिम के जिलाधिकारी टी किरण कुमार ने शनिवार को अपराह्न साढ़े चार बजे कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि लामफेल सनाकेथेल क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपाम रंजन के आवास में भी प्रदर्शनकारी घुस गए थे। लामफेल सनाकीथेल विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि डेविड ने संवाददाताओं से कहा, "सपाम ने हमें विश्वास दिलाया है कि तीन लोगों की मौत के मामले पर मंत्रिमंडल में चर्चा की जाएगी और यदि सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करने में असफल रहती है, तो मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।"


मंत्री के दामाद के घर पर बोला धावा
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रदर्शनकारी उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो सिंह (Health Minister Sapam Ranjan) के घर में भी घुस गए। इसके अलावा, इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने भाजपा विधायक आर के इमो के घर के बाहर जुटकर जोर-जोर से नारेबाजी की। इमो मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के दामाद भी हैं।

 

मंत्री ने की इस्तीफे की मांग
प्रदर्शनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री सापम रंजन के घर पर हमला किया, जो इंफाल पश्चिम जिले के लम्पेल संकेइथेल में स्थित है। वहीं पुलिस के अनुसार सापम ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह छह हत्याओं के मामले को कैबिनेट बैठक में उठाएंगे और यदि सरकार जनता की भावना का सम्मान नहीं करती है, तो वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। इसके बाद, प्रदर्शनकारियों ने इंफाल पूर्व जिले के उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल सुसींद्रो सिंह के घर पर भी हमला किया, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे।


कर रहे न्याय मांग
प्रदर्शनकारियों ने तीन लोगों की मौत के मामले में सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और अधिकारियों से अपील की कि वे अपराधियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करें। शुक्रवार रात मणिपुर और असम की सीमा पर जिरि और बराक नदियों के संगम के पास तीन शव बरामद हुए थे। इन शवों के बारे में संदेह है कि ये उन छह लापता लोगों में से तीन के हैं, जो जिरिबाम जिले से गायब हो गए थे। जिरिबाम जिले के बोरोबेकरा से करीब 16 किलोमीटर दूर एक महिला और दो बच्चों के शव पाए गए थे। सोमवार को बोरोबेकरा के पास से छह लोग अचानक लापता हो गए थे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?