Dark Mode
  • day 00 month 0000
HDFC बैंक ने फ‍िर महंगा क‍िया लोन, MCLR बढ़ाकर महंगी कर दी EMI

HDFC बैंक ने फ‍िर महंगा क‍िया लोन, MCLR बढ़ाकर महंगी कर दी EMI

HDFC Bank Loan Interest Rates : अगर आपने एचडीएफसी बैंक से लोन लिया है या लेने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है। एचडीएफसी बैंक से लोन लेना आपको महंगा पड़ सकता है और आपकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंड‍िंग रेट्स (MCLR) को दो छोटी अवधि के लिए 5 बेसिस प्‍वाइंट (bps) तक बढ़ा दिया है। बदलाव के बाद HDFC बैंक की MCLR ब्याज दर 9.15% से 9.50% के बीच हो गई हैं। नई दर को 7 नवंबर, 2024 से लागू कर द‍िया गया है। बैंक ने एक महीने के लिए 5 बेस‍िस प्‍वाइंट और तीन साल की अवधि के लिए 3 बेस‍िस प्‍वाइंट तक ब्‍याज दर में इजाफा क‍िया है।

 

एक महीने वाला एमसीएलआर 9.15% से बढ़कर 9.20% हुआ
बैंक ने इन दो अवधियों के अलावा किसी भी लोन दर में बदलाव नहीं किया है। ओवरनाइट एमसीएलआर 9.10% से बढ़कर 9.15% हो गया। इसी तरह एक महीने वाला एमसीएलआर 9.15% से बढ़कर 9.20% हो गया। तीन महीने की अवधि पर बैंक 9.30% की पेशकश करता है। छह महीने की अवधि वाला MCLR 9.45% है। एक साल की अवध‍ि वाला MCLR 9.45% है, जो क‍ि ग्राहकों के लोन से जुड़ा हुआ है वो 9.45% है। दो साल की अवध‍ि के ल‍िए MCLR 9.45% है और तीन साल के ल‍िए यह 9.50% है।

 

एमसीएलआर
MCLR का यूज बैंकों की तरफ से द‍िये जाने वाले लोन की ब्याज दर को पारदर्शी और स्‍टैंडर्ड बनाने के लिए किया जाता है। MCLR बैंकों के लिए फंड की मौजूदा लागत पर बेस्‍ड होता है, जिससे यह नीतिगत दर में बदलाव के प्रति ज्‍यादा संवेदनशील होता है। यह सुन‍िश्‍च‍ित करता है क‍ि देश की मौद्रिक नीति प्रभावी ढंग से लागू हो। MCLR उधार लेने वालों को यह सुनिश्चित करके समर्थन करता है कि उन्हें दर में कमी का लाभ मिले।

 

एचडीएफसी के होम लोन की ब्‍याज दर
HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 'उपरोक्त होम लोन ब्याज दरें / ईएमआई एचडीएफसी बैंक की एडजस्टेबल रेट होम लोन स्कीम के तहत दिए जाने वाले लोन पर लागू होती हैं और ये दरें लोन जारी होने के समय बदल सकती हैं। उपरोक्त होम लोन ब्याज दरें एचडीएफसी बैंक की रेपो रेट से जुड़ी होती हैं और लोन की पूरी अवधि के दौरान बदलती रहती हैं।

 

पहले भी एचडीएफसी बैंक ने बढ़ाई थीं दरें
एचडीएफसी बैंक ने पहले भी अपने लोन महंगे किए थे और सितंबर 2024 में कुछ चुनिंदा अवधि के लोन के लिए दरों में इजाफा किया था। दरअसल होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज के लिए जो बेंचमार्क दरें होती हैं, उन्हें निर्धारित करने वाली दरों में एचडीएफसी बैंक ने बढ़ोतरी कर दी थ। मुख्य रूप से एमसीएलआर वाली दरों में ही इजाफा देखा गया था।



Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?