Gujarat : गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माणाधीन ब्रिज का अचानक ढहा हिस्सा, तीन मजदूरों की मौत
- Renuka
- November 6, 2024
Vasad Bridge Collapsed: गुजरात (Gujarat) में एक बड़ा हादसा हो गया । जिसमें निर्माणाधीन (construction) बुलेट ट्रेन परियोजना (Bullet train project) के तहत बन रहे पुल (bridge) का एक हिस्सा अचानक गिर गया। इस हादसे में मलबे के नीचे दबनें से तीन मजदूरों (laborers) की मौत हो गई। और साथ ही दो अन्य मजदूरों (two workers) की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया गया है। और साथ ही मलबे में और मजदूरों के फंसे होने की आशंका भी है।
कब हुआ हादसा
गुजरात (Gujarat) के आणंद जिले में मंगलवार शाम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Project) के तहत वासद क्षेत्र में बन रहे पुल का एक हिस्सा अचानक ढह गया। वहीं जानकारी के मुताबिक इस हादसे में मलबे (debris) के नीचे दबकर अब तक 3 मजदूरों की जान चली गई है।और कई मजदूर घायल हो गए। मौके पर ही पुलिस (Police), फायर ब्रिगेड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। और उसी दौरान बचाव कार्य जारी किए जा रहे है और मलबे में और मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर राहत और बचाव दल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
प्रशासन ने दिए आदेश
सूचना मिलने के बाद तुरंत बचाव दल (rescue team) घटनास्थल पर पहुंच गया और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। घटनास्थल के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। एंबुलेंस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद आणंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। स्थानीय प्रशासन ने इस गंभीर हादसे की पूरी जांच का आदेश दे दिया है।
कई पुलों का हो चुका पूरा काम
आपको बता दें कि गुजरात के नवसारी जिले में बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत खरेरा नदी (Kharera river) पर पुल का निर्माण 29 अक्टूबर को सफलतापूर्वक पूरा किया गया था। इसके अलावा, वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन के बीच इस परियोजना के तहत कुल नौ नदी पुलों का निर्माण भी पूरी तरह से संपन्न हो चुका है। गुजरात राज्य में कुल 20 नदी पुलों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से अब तक 12 पुलों का काम पूरा हो चुका है। यह खरेरा नदी पर बना पुल इस परियोजना का 12वां पूरा किया गया नदी पुल है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..