Dark Mode
  • day 00 month 0000
WhatsApp new feature : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, व्हाट्सएप करेगा नया फीचर लॉन्च

WhatsApp new feature : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, व्हाट्सएप करेगा नया फीचर लॉन्च

WhatsApp new feature : व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp users) के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है । जिसमें व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने प्लेटफॉर्म पर एक खास फीचर (special feature) पेश करेंगा । जिसकी मदद से उपभोक्ता (consumer) को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर ही गूगल सर्च (Google search) का फीचर इस्तेमाल कर सकता है। साथ ही मेटा (Meta) का यह ऐप यूजर्स को प्राप्त इमेज (image) को ऐप में ही सर्च करने का विकल्प देगा । व्हाट्सएप का यह नया फीचर फिलहाल बीटा वर्जन में रोल आउट किया गया है। और कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स को इसका एक्सेस भी मिला है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार- इस फीचर की टेस्टिंग के बाद इसे स्टेबल वर्जन में लॉन्च भी किया जाएगा।

 

व्हाट्सएप का नया फीचर
आपको बता दें कि Wabetainfo जो कि व्हाट्सएप के आने वाले फीचर्स (feature) की जानकारी देती है। इसने जानकारी देते हुए बताया है कि- व्हाट्सएप (WhatsApp) का यह नया फीचर "Search Images On The Web" के नाम से लॉन्च किया जाएगा । यह फीचर फिलहाल WhatsApp Beta Android 2.24.23.13 वर्जन में उपलब्ध है। इस फीचर के तहत यूजर्स को रिसीव की गई इमेज (image) को सीधे ऐप से ही गूगल सर्च पर जाकर सर्च करने और उसकी असलियत की जांच करने का मौका मिलेगा। इससे फर्जी इमेजेज और कंटेंट को पहचान करना आसान हो जाएगा ।


क्या-क्या मिलेगी सुविधा
व्हाट्सएप (WhatsApp) का नया फीचर (feature) यूजर्स को भेजी गई इमेज को सीधे गूगल पर सर्च करने की सुविधा देगा । जिससे फोटो की वास्तविकता का पता लगाया जा सकेगा । इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप (WhatsApp) पर प्राप्त फोटोज की ऑथेंटिसिटी चेक की जा सकेगी, जिससे फर्जी और गलत जानकारी फैलाने वाले पोस्ट को रोका जा सकेगा। वहीं सोशल मीडिया पर बढ़ते फर्जी कंटेंट के चलते व्हाट्सएप ने यह कदम उठाया है। ताकि यूजर्स को सही जानकारी प्राप्त हो सके और गलत जानकारी के प्रसार पर नियंत्रण पाया जा सके।

 

व्हाट्सएप की कब हुई शुरुआत
व्हाट्सएप (WhatsApp) की स्थापना ब्रायन एक्टन और जान कौम द्वारा आधिकारिक तौर 2009 में एक चैट ऐप सेवा के रूप में लॉन्च किया गया था । वैश्विक संचार पर व्हाट्सएप (WhatsApp) का प्रभाव गहरा रहा है। इसने लोगों को दुनिया भर में दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ने में सक्षम बनाया है। जिससे व्यक्तिगत और व्यावसायिक संचार की सुविधा पहले कभी नहीं मिली। ग्रुप चैट, वीडियो कॉल और वॉयस मैसेज जैसी सुविधाओं के साथ व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने उपयोगकर्ताओं की विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विकसित हुआ है।

 

 

WhatsApp new feature : व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, व्हाट्सएप करेगा नया फीचर लॉन्च

व्हाट्सएप यूजर्स के आंकड़े

व्हाट्सएप (WhatsApp) का उपयोग दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं । और अब ऐप लगातार नए फीचर्स (feature) से अपडेट होता जा रहा है । व्हाट्सएप को दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला मोबाइल मैसेंजर ऐप माना गया है। व्हाट्सएप पर हर दिन 596.6 मिलियन से अधिक मैसेज भेजे जाते हैं। जिसमें प्रतिदिन 596.6 मिलियन से अधिक वॉयस संदेश भेजे जाते हैं। वहीं अब व्हाट्सएप (WhatsApp) एक और नया फीचर लाने वाला है। जिसकी मदद से आप झूठी जानकारी और फर्जी कंटेंट का पता लगा सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को भ्रम फैलाने वाली चीजों को पहचानने में सहायक होगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?