Dark Mode
  • day 00 month 0000
इस हफ्ते रीलीज हो रही 8 नई फिल्‍में और सीरीज, के-ड्रामा से लेकर क्राइम थ्र‍िलर तक देखें हर सीरीज का तड़का

इस हफ्ते रीलीज हो रही 8 नई फिल्‍में और सीरीज, के-ड्रामा से लेकर क्राइम थ्र‍िलर तक देखें हर सीरीज का तड़का

OTT releases this week: अगर आप भी इस हफ्ते को और भी मजेदार बनाना चाहते हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है। अब आप अलग-अलग मोस्ट पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं। मनोरंजन के साधन अब बढ़ गए हैं, जहां हर हफ्ते थिएटर में फिल्में रिलीज होती हैं, ठीक उसी तरह ओटीटी पर भी फिल्मों और सीरीज की लाइन लग जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों और वेब शो के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो इस वीकेंड प्रीमियर होने वाली है। ओटीटी पर आपको एक्शन ड्रामा से लेकर सस्पेंस थ्रिलर तक, सबकुछ इस वीकेंड देखने को मिलेगा। कहीं आप 29 नवम्बर को रिलीज होने वाली अपनी फेवरेट फिल्म और सीरीज को मिस न कर दें, इसलिए चलिए बिना देरी किए डालते हैं फटाफट एक नजर:

 

लकी भास्कर ( Lucky Bhaskar)
वेंकी अटलुरी के डायरेक्‍शन में बनी 'लकी भास्‍कर' दिवाली के मौके पर 31 अक्‍टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्‍म में दुलकर सलमान लीड रोल में हैं और उनके साथ मीनाक्षी चौधरी की जोड़ी है। इस फिल्‍म की खूब तारीफ हुई है। बॉक्‍स ऑफिस पर देश में 102 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्‍म अब OTT पर आ रही है। अगर आप थिएटर में ये फिल्म नहीं देख पाए हैं, तो घबराइए मत, क्योंकि अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। लकी भास्कर को 28 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया गया है।

सिकंदर का मुकद्दर (Sikandar Ka Muqaddar)

जिमी शेरगिल, तमन्‍ना भाटिया और अविनाश तिवारी की यह फिल्‍म एक क्राइम थ्रलिर है। इस फिल्‍म को सीधे OTT पर रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल जहां एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के दमदार किरदार में नजर आएंगे। रेड सॉलिटेयर के चुराने की आरोपी नंबर 1 तमन्ना भाटिया खुद को इस मुसीबत से कैसे बाहर निकालेंगी, इसका खुलासा कल हो ही जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

द ट्रंक (The Trunk)

साउथ कोरियन कहानियों के दीवानों के लिए इस हफ्ते 'द ट्रंक' के रूप में एक रहस्‍यमयी ड्रामा सीरीज रिलीज हो रही है। के-ड्रामा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनियाभर में है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म भी ज्यादा से ज्यादा इस तरह का कंटेंट लेकर आ रहे हैं। यह वेब सीरीज किम रियो-रयोंग के मशहूर उपन्यास पर आधारित है। इस सीरीज का पहला सीजन आप नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर को देख सकते हैं।

डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा ( Divorce Ke Liye Kuch Bhi Karega)

अगर आप बहुत दिनों से उदास हैं और हंसने का कारण ढूंढ रहे हैं, तो आपको ऋषभ चड्ढा और एबिगेल पांडे की वेब सीरीज 'डिवोर्स के लिए कुछ भी करेगा' बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए। ये कहानी दो ऐसे रिपोर्टर की है, जो बहुत ही कॉम्पिटेटिव है। अगले प्राइम टाइम एंकर का स्पॉट पाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। आगे निकलने की होड़ उन दोनों के बीच एक नई दुश्मनी की शुरुआत करवा देती है। हालांकि, एक शॉकिंग ट्विस्ट आता है और वह गलती से शादी कर लेते हैं। ये वेब सीरीज ZEE5 पर आप देख सकते हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?