
ईडी बनाम वाड्रा: क्या सच में हो रहा है राजनीतिक उत्पीड़न?
-
Manjushree
- April 16, 2025
रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी की कार्रवाई को 'राजनीतिक बदला' बताया
नेशनल हेराल्ड: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के एक्शन पर कांग्रेस तमतमा गई है। कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ईडी रेड में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए बुलाया है। यह पूछताछ हरियाणा के शिकोहपुर जमीन सौदे से जुड़ी है।
कांग्रेस और ईडी विवाद
ईडी के ताजा एक्शन पर कांग्रेस पार्टी खूब गुस्से में है। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। कांग्रेस पर ईडी का शिकंजा कसते हुए अब जमीन सौदे केस में रॉबर्ट वाड्रा से ईडी की पूछताछ जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक बदला’ बताते हुए बुधवार 16 अप्रैल को देशभर में प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली के अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए हैं।
अच्छे काम से डरती है सरकार: वाड्रा का तीखा वार
चुनाव से पहले ईडी की रेड पर रॉबर्ट वाड्रा ने बयान कर एक फेसबुक पोस्ट किया, "मेरे जन्मदिन के हफ्ते में मैंने जो समाजसेवा की योजना बनाई थी, उन्हें कुछ समय के लिए रोकना पड़ा है। मैंने बुजुर्गों को खाना खिलाने और बच्चों को गिफ्ट देने की योजना बनाई थी, जो मैं तब तक करता रहूंगा जब तक सरकार मुझे अच्छे काम करने से या अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बोलने से नहीं रोकती।"
रॉबर्ट वाड्रा के साथ पत्नी कांग्रेस नेता सांसद प्रियंका गांधी भी साथ दिखीं। लैंड डील केस में सवालों का जवाब देने के लिए वाड्रा जहां ईडी ऑफिस के अंदर चले गए, वहीं प्रियंका गांधी बाहर वेटिंग रूम में बैठ गईं।
ईडी का दावा, 2000 करोड़ की साजिश
बता दें कि इससे पहले ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ केस में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कई कंपनियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। ईडी की तरफ से बताया गया है कि कांग्रेस नेताओं ने इसकी मूल कंपनी एजेएल की 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को हथियाने के लिए साजिश रची थी और इसके लिए उन्होंने 99 प्रतिशत शेयर महज 50 लाख रुपये में अपनी उस निजी कंपनी ‘यंग इंडियन’ को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद यंग इंडिया के शेयर गांधी परिवार और उनके करीबी लोगों को दे दिए गए, यानी एजेएल की करोड़ों की संपत्ति और यंग इंडिया के जरिए परोक्ष रूप से गांधी परिवार का कब्जा हो गया। ईडी ने इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, ऑस्कर फर्नांडिस, मोती लाल वोहरा और सुमन दुबे आरोपी हैं।
हरियाणा लैंड स्कैम
वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से खरीदी थी। कमर्शियल लाइसेंस पाने के बाद कंपनी ने उसी प्रॉपर्टी को डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (897)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (393)
- खेल (259)
- धर्म - कर्म (425)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (502)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (44)
- राजस्थान (279)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (183)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (232)
- वीडियो (785)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..