Dark Mode
  • day 00 month 0000
Dhirendra Shashtri Nathdwara Visit : श्रीनाथ जी की शरण में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, नाथद्वारा में किए मंगला झांकी के दर्शन

Dhirendra Shashtri Nathdwara Visit : श्रीनाथ जी की शरण में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, नाथद्वारा में किए मंगला झांकी के दर्शन

Dhirendra Shashtri Nathdwara Visit : बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री नाथद्वारा (Dhirendra Shashtri in Nathdwara) पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए। जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री के साथ कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय भी मौजूद रहे। दोनों के साथ गुरुवार अल सुबह भीलवाड़ा से सड़क मार्ग से नाथद्वारा पहुँचे और प्रभु श्रीनाथजी की मंगला आरती के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार बैठकजी में अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, सचिव लीलाधर पुरोहित ने उपरना रजाई ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

 

धीरेंद्र शास्त्री बोले- धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता

दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज श्रीजी के दर्शन कर द्वापर युग की वृंदावन की कुंज गलियों जैसे आनंद की अनुभूति हुई। श्रीजी से यही प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए, सभी धर्म विरोधी यहां से भाग जाएं। उन्होंने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है, राजनीति से धर्म नहीं चलता है। इसके साथ ही पंडित शास्त्री ने वोट बैंक के लिए धर्म की सियासत करने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि धर्म धारणाओं और प्राचीन परम्पराओं का विषय है। धर्म के रास्ते में संकीर्णता नहीं होनी चाहिए। सनातन अखंड है और राजनीति से इसे नहीं जोड़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने देश के युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि जात-पात, छुआछूत और आपसी वैमनस्य को भुलाकर सभी एकजुट हों। यदि ऐसा हुआ तो देश एक बार फिर से विश्व गुरु बन पाएगा।

 

सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह गुप्त रखा गया दौरा

दर्शन के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय सड़क मार्ग से ही भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दौरे को पूरी तरह से गुप्त रखा गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और 4 थानों की पुलिस का जाप्ता मंदिर परिसर के आसपास तैनात किया गया था।


नाथद्वारा से कामेन्दु जोशी की रिपोर्ट

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?