Dark Mode
  • day 00 month 0000
Delhi News Update : दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदला, इन शहरों के भी बदले जा चुके हैं नाम

Delhi News Update : दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदला, इन शहरों के भी बदले जा चुके हैं नाम

Delhi News Update : दिल्ली का सराय काले खां चौक (Sarai Kale Khan Chowk) अब 'बिरसा मुंडा चौक' (Birsa Munda Chowk) के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने इसकी घोषणा की। बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा (Lord Birsa Munda) की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Union Minister Manohar Lal Khattar) भी मौजूद रहे। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री खट्टर ने ये घोषणा की।

 

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर की घोषणा

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां ISBT बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक को अब से भगवान बिरसा मुंडा चौक (Birsa Munda Chowk) के नाम से जाना जाएगा। इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्ली के नागरिक, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड पर आने वाले लोग भी निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित होंगे।

 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी को दिया जाएगा डोमिनिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

 

सूफी संत काले खां के नाम पर रखा गया था चौक का नाम

बता दें राजधानी दिल्ली (Delhi) में दशकों पुराने जिस सराय काले खां चौक का नाम बदला गया है, उस चौक का नाम सूफी संत काले खां के नाम पर रखा गया था। ये क्षेत्र दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली में आता है। इसके सबसे नजदीक से रिंग रोड निकलता है। जहां आज सराय काले खां बस अड्डा, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Railway Station) है और नमो भारत मेट्रो स्टेशन (Namo Bharat Metro Station) तैयार हो रहा है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?