
CM रेखा गुप्ता का हमलावर राजेश खिमजी पुलिस रिमांड में, पूछताछ में सपने में शिवलिंग दिखने की बात कही
-
Manjushree
- August 21, 2025
दिल्ली (Delhi) सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के हमलावर राजेश खिमजी को दिल्ली पुलिस के 5 दिन के रिमांड में भेजा गया है। कल बुधवार, 20 अगस्त को जन सुनवाई के दौरान गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) का रहने वाला राजेश खिमजी भाई ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोला जिससे दिल्ली सीएम को चोट आई।
दिल्ली पुलिस (Delhi police) के अनुसार पूछताछ में रेखा गुप्ता का हमलावर राजेश खिमजी ने बताया कि वह शिव मंदिर बनाकर पूजा करता है। दिल्ली पुलिस के खुलासे में उसने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसने सपने में देखा था कि उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए, और बाबा भैरव के रूप आये कुत्ते के आदेश पर वह दिल्ली आया।
सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियां मिलकर आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। शुरुआत में जांच में यह आरोपी अयोध्या में भी आता-जाता रहा है और वह इस साल मई में अयोध्या में बंदरों की सुरक्षा को लेकर अनशन भी कर चुका है। वह राजकोट में भी पशु हितों को लेकर भी प्रदर्शन कर चुका है। रेखा गुप्ता हमलावर ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले उसने एक वीडियो देखा था, जिसमें दिल्ली में कुत्तों के लिए शेल्टर होम बनाने की बात हो रही थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेखा गुप्ता का हमलावर राजेश खिमजी सोमवार 18 अगस्त को अपने घर से उज्जैन पहुंचा, जहां उसे दोबारा भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने दिल्ली जाने का आदेश दिया। उज्जैन से बिना टिकट के आरोपी ट्रेन से दिल्ली आ गया। दिल्ली आने पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर पहुंचने के लिए मेट्रो का सहारा लिया, लेकिन वह गलत स्टेशन पर उतर गया। वहां के लोगों से पूछ कर रिक्शा करके सीएम के आवास पर पहुंचा जहां जन सुनवाई चल रही थी।
सीएम रेखा गुप्ता हमला से पहले सीएम के निजी आवास पर जन सुनवाई चल रही थी, जहाँ गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला हमलावर सीएम रेखा गुप्ता से अपनी सुनवाई के लिए आया था। जन सुनवाई के दौरान इसी बीच आरोपी ने पहले रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा। उसके बाद उन्हें धक्का दिया, लेकिन पीछे दीवार होने की वजह से रेखा गुप्ता गिरने से बची, लेकिन इस बीच आरोपी ने उनके बाल पकड़ लिए।
सीएम रेखा गुप्ता हमला के बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सीआरपीएफ सिक्योरटी मुहैया कराई है। फिलहाल सीएम की जेड सिक्योरिटी के साथ मौजूदा सुरक्षा निगरानी में है। लेकिन सीएम रेखा गुप्ता इस अचानक हमले के बाद सदमे में आ गई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियां मिलकर आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और यह जांचने की कोशिश में है कि रेखा गुप्ता के हमलावर के पीछे कोई बड़ा मकसद है या यह महज उसकी निजी सनक का नतीजा था।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि रेखा गुप्ता हमलावर के लिए मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद भी ली जा सकती है, क्योंकि आरोपी के बयानों में कई बार असंगत और कल्पनात्मक बातें सामने आ रही हैं। फ़िलहाल, सीएम रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी राजेश खिमजी दिल्ली पुलिस को जांच में घुमाने की कोशिश कर रहा है, जिससे दिल्ली पुलिस को सच्चाई सामने लाने में देरी लग रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. CM रेखा गुप्ता पर हमला किसने किया?
Ans. CM रेखा गुप्ता पर हमला पर गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला रिक्शा चालक राजेश भाई खिमजी है। जो पशु प्रेमी और डॉग लवर बताया जा रहा है।
Q2 . आरोपी राजेश को पुलिस ने कब गिरफ्तार किया?
Ans. आरोपी राजेश खिमजी को दिल्ली पुलिस ने 20 अगस्त, 2025 बुधवार को दिल्ली सीएम के निजी जीवन के आवास से गिरफ्तार किया गया था।
Q3. राजेश को कितने दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है?
Ans. राजेश खिमजी को दिल्ली पुलिस के 5 दिन के रिमांड पर भेजा गया गया है।
Q4. पूछताछ में आरोपी राजेश ने क्या खुलासा किया?
Ans. दिल्ली पुलिस के पूछताछ में आरोपी राजेश खिमजी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए, और बाबा भैरव के रूप आये कुत्ते के आदेश पर वह दिल्ली आया।
Q5. हमला कब और कहाँ हुआ था?
Ans. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के निजी आवास पर जन सुनवाई के दौरान जब रेखा गुप्ता लोगों के मुखातिब हो रही थी तभी राजेश खिमजी हमलावर ने रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा और धक्का दिया और बाल भी खींचे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..