Dark Mode
  • day 00 month 0000
चार्ली किर्क हत्या मामला: टायलर रॉबिन्सन की Discord चैट से FBI ने खोली नई मर्डर मिस्ट्री

चार्ली किर्क हत्या मामला: टायलर रॉबिन्सन की Discord चैट से FBI ने खोली नई मर्डर मिस्ट्री

अमेरिका के यूटा वैली यूनिवर्सिटी में हुए चार्ली किर्क हत्या मामला अब और भी उलझता जा रहा है. इस केस में गिरफ्तार टायलर रॉबिन्सन की Discord chat से चौंकाने वाले राज सामने आ रहे हैं. जांच एजेंसी FBI अब इस चैट और रॉबिन्सन के पूरे डिजिटल फुटप्रिंट की गहराई से जांच कर रही है.

 

टायलर रॉबिन्सन की गिरफ्तारी

वाशिंगटन शहर के 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन को चार्ली किर्क हत्या मामला में गिरफ्तार किया गया है. यह गोलीबारी यूनिवर्सिटी कैंपस में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी. अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजह और साजिश को लेकर अभी जांच जारी है. आने वाले दिनों में रॉबिन्सन को अदालत में पेश किया जाएगा.

 

डिस्कॉर्ड चैट में संदिग्ध बातें

गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद रॉबिन्सन ने कथित तौर पर एक Discord chat में लॉग इन किया और अपने दोस्तों को चौंकाने वाली बातें कहीं. उसने दावा किया कि असली अपराधी उसका हमशक्ल था और वह उसे मुसीबत में डालना चाहता है. यही नहीं, चैट में उसने मजाक में यह भी लिखा कि हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक उसने पास की झाड़ियों में छिपा दी है. इस बातचीत ने चार्ली किर्क मर्डर मिस्ट्री को और पेचीदा बना दिया है.

 

परिवार और राजनीति से जुड़ा एंगल

रॉबिन्सन के परिवार ने स्वीकार किया है कि वह हाल के दिनों में राजनीति से जुड़ा था. चर्चाओं के दौरान उसने कहा था कि चार्ली किर्क के कैंपस दौरे में विवाद खड़ा हो सकता है क्योंकि उन पर नफरत फैलाने के आरोप लगते हैं. हालांकि रिकॉर्ड बताते हैं कि रॉबिन्सन मतदान के लिए पंजीकृत था लेकिन किसी भी राजनीतिक दल से उसका प्रत्यक्ष जुड़ाव नहीं था. इस एंगल को भी FBI गंभीरता से जांच रही है.

 

FBI की गहन जांच

जांच में यह भी सामने आया कि रॉबिन्सन पहले यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी में छात्रवृत्ति प्राप्त कर पढ़ रहा था, लेकिन उसने पढ़ाई बीच में छोड़ दी. बाद में उसने डिक्सी टेक्निकल कॉलेज में इलेक्ट्रिकल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में दाखिला लिया. वहीं वह गोलीबारी के समय तीसरे वर्ष का छात्र था. अब FBI उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों, खासकर टायलर रॉबिन्सन Discord chat, की गहन जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के असली मकसद का पता लगाया जा सके.

 

मर्डर मिस्ट्री और डिजिटल सबूत

चार्ली किर्क मर्डर मिस्ट्री अब इस ओर इशारा कर रही है कि ऑनलाइन चैट्स और डिजिटल सबूत इस केस का सबसे अहम हिस्सा हो सकते हैं. रॉबिन्सन के रूममेट ने भी पुलिस को कुछ संदिग्ध संदेश सौंपे हैं, जो उसने डिस्कॉर्ड पर लिखे थे. यही कारण है कि एजेंसियां मान रही हैं कि टायलर रॉबिन्सन डिस्कॉर्ड चैट ही पूरे चार्ली किर्क हत्या मामला का असली राज खोल सकती है.

 

कुल मिलाकर, यह साफ हो गया है कि इस केस में तकनीक और सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाने वाले हैं. FBI की जांच और डिजिटल सबूत बताते हैं कि चार्ली किर्क मर्डर मिस्ट्री केवल गोलीबारी की घटना भर नहीं है, बल्कि इसमें राजनीति, व्यक्तिगत जीवन और ऑनलाइन गतिविधियों का भी बड़ा रोल हो सकता है.

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. चार्ली किर्क हत्या मामला क्या है?
Ans. यह मामला यूटा वैली यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी से जुड़ा है, जिसमें चार्ली किर्क की हत्या हुई और टायलर रॉबिन्सन गिरफ्तार हुआ.

 

Q2. टायलर रॉबिन्सन कौन है?
Ans. टायलर रॉबिन्सन यूटा का 22 वर्षीय छात्र है, जिसे चार्ली किर्क की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

 

Q3. FBI क्यों जांच कर रही है?
Ans. FBI रॉबिन्सन के ऑनलाइन फुटप्रिंट और टायलर रॉबिन्सन डिस्कॉर्ड चैट की जांच कर रही है, जिसमें हत्या से जुड़े संकेत मिले हैं.

 

Q4. डिस्कॉर्ड चैट में क्या मिला?
Ans. चैट में रॉबिन्सन ने मजाक में कहा कि हत्या उसकी नहीं, बल्कि उसके हमशक्ल ने की और बंदूक उसने झाड़ियों में छिपाई है.

 

Q5. चार्ली किर्क मर्डर मिस्ट्री में अगला कदम क्या होगा?
Ans. अब अदालत में सुनवाई और FBI की डिजिटल जांच से इस चार्ली किर्क मर्डर मिस्ट्री की असली सच्चाई सामने आएगी.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?