Dark Mode
  • day 00 month 0000
CBSE Board Exam 2026 :  CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, अब साल में दो बार होंगी CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

CBSE Board Exam 2026 : CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, अब साल में दो बार होंगी CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

CBSE Board Exam 2026 :   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए अपनी परीक्षा प्रणाली में बडा बदलाव किया है। जिसके तहत विद्यार्थियों को अगले साल यानी 2026 से 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास करने का दो मौका मिलेगा। जिससे छात्रों को अपना प्रदर्शन सुधारने का एक मौका दिया जाएगा।

 

 

CBSE Board Exam 2026 :  CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, अब साल में दो बार होंगी CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

CBSE ने 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम साल में दो बार आयोजित करने के लिए नए नियम निर्धारित किए गए है। वहीं सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक- साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं कराने की शुरुआत शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से होगी। साथ ही ड्राफ्ट के मुताबिक साल में पहला बोर्ड एग्जाम फरवरी-मार्च और दूसरा मई में आयोजित होगा।


दोनों बार एक ही होंगे परीक्षा केंद्र
जानकारी के मुताबिक बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि- दोनों परीक्षाएं पूरे पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएंगी और उम्मीदवारों को दोनों संस्करणों में एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। साथ ही आवेदन दाखिल करने के समय दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाया जाएगा और एकत्र किया जाएगा।


अधिकारियों ने दी जानकारी

 

CBSE Board Exam 2026 :  CBSE बोर्ड का बड़ा फैसला, अब साल में दो बार होंगी CBSE 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि- ड्राफ्ट को पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा और सभी स्टेकहोल्डर्स 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे, जिसके बाद नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। वहीं ड्राफ्ट मानदंडों के मुताबिक सीबीएसई की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 5 से 20 मई तक आयोजित किया जाएगा।


क्या है वर्तमान में परीक्षा प्रणाली
बता दें कि वर्तमान समय में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं फरवरी और मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं। वहीं कोविड के दौरान CBSE ने एक बार के उपाय के रूप में बोर्ड परीक्षाओं को दो सत्रों में विभाजित किया था। हालांकि, बोर्ड अगले वर्ष पारंपरिक वर्ष के अंत में परीक्षा प्रारूप पर लौट आया।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?