
BSF Operation: पंजाब बॉर्डर पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद
-
Shweta
- April 26, 2025
पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) पर आतंक फैलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश (Terror Plot) को बीएसएफ (BSF) ने अपनी सतर्कता से नाकाम कर दिया। अमृतसर जिले के बलबे दरिया गांव के पास हुए इस बीएसएफ ऑपरेशन (BSF Operation) में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) पर लगातार बढ़ रही आतंकी गतिविधियों के बीच यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बीएसएफ (BSF) के मुताबिक, बरामद सामग्री में 5 हैंड ग्रेनेड, 6 डेटोनेटर, 4 पिस्तौल, 8 मैगजीन, 220 जिंदा कारतूस और 4.845 किलोग्राम हाई एक्सप्लोसिव के साथ आईईडी सर्किट, रिमोट कंट्रोल डिवाइस और विभिन्न प्रकार की बैटरियां शामिल थीं। यह पूरा सामान पुलिस को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया है। बीएसएफ ऑपरेशन (BSF Operation) की यह कामयाबी उस जगह से महज 3.5 किमी दूर दर्ज की गई है, जहां 22 अप्रैल को भी इसी तरह का मामला सामने आया था।
यह आतंकी साजिश (Terror Plot) सीमा पार से भारत में हिंसा फैलाने की साजिश का स्पष्ट संकेत देती है। लगातार हो रही बरामदगी से साबित होता है कि दुश्मन ताकतें पंजाब बॉर्डर (Punjab Border) के जरिए भारत की शांति को भंग करने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन बीएसएफ (BSF) के जवानों ने समय रहते कार्रवाई कर एक संभावित बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया।
इस पूरी घटना ने फिर से साबित कर दिया है कि बीएसएफ ऑपरेशन (BSF Operation) की मुस्तैदी और तेजी के चलते देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आने वाले समय में भी बीएसएफ (BSF) की चौकसी ही देशवासियों की सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी बनी रहेगी। दुश्मनों द्वारा रचे गए हर आतंकी साजिश (Terror Plot) को नाकाम करना हमारी सीमा सुरक्षा बल की प्राथमिकता है।
For more visit-The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (969)
- अपराध (105)
- मनोरंजन (254)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (410)
- खेल (278)
- धर्म - कर्म (437)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (510)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (296)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (38)
- उत्तर प्रदेश (158)
- दिल्ली (192)
- महाराष्ट्र (105)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (74)
- मौसम (69)
- शिक्षा (91)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (240)
- वीडियो (811)
- पंजाब (18)
- ट्रैवल (13)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (22)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..