Dark Mode
  • day 00 month 0000
गुजरात में पुल हादसा, वडोदरा-आणंद हाईवे का पुल टूटा, मची अफरा-तफरी

गुजरात में पुल हादसा, वडोदरा-आणंद हाईवे का पुल टूटा, मची अफरा-तफरी

गुजरात से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल मंगलवार सुबह महिसागर नदी पर बीच से टूट गया, जिससे बड़ी दुर्घटना हो गई। पुल के ढहने से अब तक 5 वाहन उसमें गिर चुके हैं। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोगों को बचा लिया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब पुल पर भारी ट्रैफिक चल रहा था। अचानक पुल का एक हिस्सा टूट गया और दो ट्रक, एक पिकअप वैन समेत चार वाहन नदी में गिर गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। 43 साल पुराने इस पुल की हालत जर्जर बताई जा रही है।

 

एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुल हादसा घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। इस पुल के गिरने से जो 5 वाहन नदी में गिरे हैं, उनमें से दो ट्रक पूरी तरह से नदी में समा गए, जबकि एक टैंकर आधा लटका रह गया. पुल के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रक आधे-टूटे पुल पर फंसा दिख रहा है।

 

गुजरात पुल हादसा में अब तक 5 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। प्रशासन का कहना है कि महिसागर नदी का तल काफी गहरा और चौड़ा है, जिससे वाहनों की सटीक संख्या जानने में दिक्कत हो रही है।

 

सूत्रों के अनुसार, वडोदरा आणंद पुल 1981 में बनकर 1985 में खोला गया था, लेकिन समय के साथ इसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी थी। स्थानीय लोग और वाहन चालक लंबे समय से पुल के हिलने और कमजोर हालत की शिकायत कर रहे थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद नहीं की गई। अब सरकार ने 212 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है और इसके लिए सर्वेक्षण भी कराया जा चुका है।

 

फिलहाल गुजरात पुल हादसा में प्रशासन की प्राथमिकता नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त बचाव बल तैनात किए गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?