Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान ने की प्रशांत किशोर की तारीफ, कहा- बिहार के लिए सोचने वालों का स्वागत है

बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान ने की प्रशांत किशोर की तारीफ, कहा- बिहार के लिए सोचने वालों का स्वागत है

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Elections 2025) की सरगर्मी तेज हो गई है और सियासी दल एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जुट गए हैं। ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। चिराग ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की "ईमानदार राजनीतिक भूमिका" की खुलकर सराहना की है।

 

चिराग पासवान ने बुधवार, 23 जुलाई को एक मीडिया बातचीत में कहा कि बिहार की राजनीति में जो भी व्यक्ति जाति, धर्म और पंथ से ऊपर उठकर राज्य और बिहारियों की भलाई के लिए सोचता है, वह स्वागत योग्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी दल या व्यक्ति के विचारों से असहमति रखते हुए भी सकारात्मक राजनीति का समर्थन करते हैं।

 

लोकतंत्र में विकल्पों का होना जरूरी

चिराग पासवान ने कहा, “प्रशांत किशोर एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं तारीफ करता हूं। बिहार की राजनीति में हर उस व्यक्ति का स्वागत है जो जात-पात, मजहब से ऊपर उठकर ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की सोच रखता है।” उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि लोगों के पास विकल्प हों।

 

उनका मानना है कि अगर कोई ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ एजेंडा पसंद करता है तो वह उसका समर्थन करे। किसी को अगर पारंपरिक MY यानी मुस्लिम-यादव समीकरण सही लगता है तो वह उस रास्ते पर चले। वहीं चिराग ने खुद के M-Y समीकरण की बात की, जिसमें 'महिला और युवा' को प्राथमिकता दी गई है।

 

"कोई किसी का एजेंडा हाईजैक नहीं कर सकता"

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि प्रशांत किशोर ने उनका चर्चित नारा ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ हाईजैक कर लिया है, तो चिराग पासवान ने साफ शब्दों में इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कोई किसी के एजेंडे को छीन नहीं सकता। उन्होंने इसे एक सकारात्मक संकेत बताया कि बिहार में अब ऐसे नेता उभर रहे हैं, जो राज्य के विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं।

 

बिहार में चुनावी माहौल गर्म है और ऐसे में चिराग पासवान की यह प्रतिक्रिया न केवल राजनीतिक हलकों में सकारात्मक संदेश देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2025) में विकास और वैचारिक राजनीति मुख्य मुद्दा बनने जा रहा है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?