Dark Mode
  • day 00 month 0000
पटना में राहुल गाँधी का सरकार पर वार - चीन-अमेरिका तक गूंज रहा है, वोट चोर गद्दी छोड़ो”

पटना में राहुल गाँधी का सरकार पर वार - चीन-अमेरिका तक गूंज रहा है, वोट चोर गद्दी छोड़ो”

बिहार के पटना (Ptana) में 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज अंतिम चरण पर है। इस यात्रा का समापन पटना के गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक एक विशाल रैली के साथ हुआ। जिसमें इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के कई प्रमुख नेताओं के पहुंचने से पहले ही समर्थकों की भीड़ बेकाबू हो गई।


राहुल गांधी पटना रैली को पटना पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया है और पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। सुरक्षा घेरा तोड़कर कार्यकर्ता उस क्षेत्र में घुस गए, जहां नेताओं को पहुंचने की इजाजत थी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों के तमाम प्रयासों के बावजूद भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।


पटना में वोटर अधिकार मार्च में विपक्षी एकजुटता के बड़े शक्ति प्रदर्शन के मंच पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन (झारखंड मुख्यमंत्री), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), डी. राजा (सीपीआई), और दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआई-एमएल) शामिल हुए।

 

पटना पुलिस द्वारा डाक बंगला चौराहे पर पदयात्रा को रोकने के जाने के बाद विपक्षी नेताओं ने यहीं पर अपना संबोधन शुरू कर दिया है। पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'ये वोट किसी पार्टी का वोट नहीं, ये देश का वोट है।

 

वोटर अधिकार यात्रा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा -इस वोट से देश संविधान बचता है। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने सत्ता हासिल कर ली है और 2014 से इन लोगों ने देश को जिस तरीके से तबाह किया है, अगर आज नहीं चेते तो फिर आपको कभी चेतने का मौका नहीं मिलेगा। चाहे हो नोट बंदी की बात हो, चाहे वो कोरोना काल की बात हो।' उन्होंने कहा कि वोट चोरी की यह प्रक्रिया कोई नई नहीं है, लेकिन राहुल गांधी ने अब इन्हें बेनकाब करने का काम किया है।

 

कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रैली में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, "बिहार में एक नया नारा चला है 'वोट चोर गद्दी छोड़' जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन यात्रा पर उन्होंने आगे कहा, "चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़ों।"

 

कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने आगे कहा - हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की।


राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, “यह बिहार की धरती है, जो लोकतंत्र की जननी मानी जाती है। दो भाजपाई, चुनाव आयोग के साथ मिलकर यहां लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। आप ही बताइए, आप लोकतंत्र चाहते हैं या राजतंत्र? बिहार के लोग उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानते हैं। ये लोग बिहारियों को ठगने आए हैं।

 

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा -फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और जीत चाहते हैं बिहार में। "हमने जो कहा वही काम ये(NDA) 'नकलची' सरकार कर रही है। ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है। इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए। ये पूरी यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक रही है।"

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?