Bihar : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षकों को दिया राज्यकर्मी का दर्जा
- Renuka
- November 20, 2024
Bihar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों राज्यकर्मी का दर्जा दिया है। बिहार सरकार इनके योगदान को स्वीकार करते हुए एक अलग चिट्ठी जारी की । जिसमें नियुक्ति पत्र देकर शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में मान्यता प्रदान की है।
शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 1 लाख 14 हजार 138 नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया गया है। इस अवसर पर पटना सहित कई जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। हालांकि, गया, भोजपुर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली और मुजफ्फरपुर में आचार संहिता लागू होने के कारण यहां यह कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री विजय चौधरी समेत मंत्री सुनील कुमार ने सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। वहीं जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास की है, उन्हें अब राज्यकर्मी का दर्जा मिल गया है और वे विशिष्ट शिक्षक के रूप में जाने जाएंगे।
शिक्षकों की योग्यता
बता दें कि यह दर्जा देने से पहले शिक्षकों की योग्यता को देखा गया है। जिसमें नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में सफल हो चुके हैं। उन्हें ही राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया गया है। वहीं नियुक्ति पत्र मिलने के बाद से अब वह विशिष्ट शिक्षक के रूप में पहचाने जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में बीपीएससी पास शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
2 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- शिक्षक भर्ती परीक्षा के दो चरणों में कुल दो लाख 17 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली की गई। इसके साथ ही सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया गया - नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास कर राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि- पहली सक्षमता परीक्षा में 1,87,818 नियोजित शिक्षक पास हुए, जबकि दूसरी सक्षमता परीक्षा में 65 हजार शिक्षकों ने सफलता हासिल की। इस प्रक्रिया के बाद सभी पास शिक्षक राज्यकर्मी बन जाएंगे, और बाकी बचे 85 हजार नियोजित शिक्षकों की परीक्षा भी जल्द ली जाएगी, ताकि वे भी सरकारी शिक्षक बन सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह सब 2005 से अब तक किए गए विकास कार्यों का हिस्सा है, जिनमें स्कूलों में छात्राओं के लिए पोशाक और साइकिल वितरण जैसी कई योजनाएं शामिल हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..