
Technology News : WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, प्रोफाइल में दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को भी कर सकेंगे लिंक
-
Renuka
- March 15, 2025
Technology News : WhatsApp यूजर्स के बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि वर्तमान समय में WhatsApp दुनियाभर में सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म बन चुका है। यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने और सेफ्टी एंड प्राइवेसी के लिए कंपनी समय समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है। इसी क्रम में WhatsApp अब एक नया फीचर लाने जा रहा है।

बता दें कि WhatsApp यूजर्स को अब अपने प्रोफाइल में अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट भी लिंक करने का एक फीचर उपलब्ध करवाने जा रहा है। यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट होना शुरू हो गया है, बाकी यूजर्स के लिए भी यह जल्दी उपलब्ध होने वाला है। जिसमें अब WhatsApp प्रोफाइल में दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक करने की सुविधा मिलने जा रही है। वहीं यह फीचर आने के बाद WhatsApp यूजर्स को अपने प्रोफाइल में दूसरे सोशल मीडिया हैंडल का नाम लिखना होगा। जिसके बाद लिंक ऑटोमैटिक अपीयर हो जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक- दुनियाभर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं मैसेजिंग के साथ-साथ वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी वॉट्सऐप का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि WhatsApp की इस नए फीचर में प्रोफाइल की विजिबिलिटी सेट करने का भी ऑप्शन दे रही है। प्रोफाइल लिंक करने के बाद यूजर्स यह भी डिसाइड कर सकेंगे कि- उनके किस कॉन्टैक्ट को यह दिखाना है और किससे छिपाना है। वहीं यूजर्स चाहे तो इसे पूरी तरह प्राइवेट भी रख सकेंगे, एक बार सेट करने के बाद इन्हें सेटिंग में जाकर चेंज भी किया जा सकता है।

जानकारी के अनुसार- अभी इस फीचर में किसी WhatsApp प्रोफाइल पर दूसरे व्यक्ति के अकाउंट को भी लिंक किया जा सकता है। यह ऑथेंटिसिटी का प्रूफ नहीं है, WhatsApp यूजर अपने प्रोफाइल में किसी भी व्यक्ति के हैंडल का नाम लिखकर उसे लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है, ऐसे में यूजर्स के लिए प्रोफाइल को लिंक करना जरूरी नहीं है।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (774)
- अपराध (75)
- मनोरंजन (242)
- शहर और राज्य (300)
- दुनिया (332)
- खेल (228)
- धर्म - कर्म (378)
- व्यवसाय (130)
- राजनीति (443)
- हेल्थ (140)
- महिला जगत (43)
- राजस्थान (243)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (31)
- उत्तर प्रदेश (142)
- दिल्ली (171)
- महाराष्ट्र (93)
- बिहार (52)
- टेक्नोलॉजी (139)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (64)
- शिक्षा (84)
- नुस्खे (52)
- राशिफल (203)
- वीडियो (650)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..