
भारतीय रिजर्व बैंक का बड़ा फैसला, जानें किस बैंक पर लगाया जुर्माना
-
Renuka
- November 10, 2024
RBI : भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ा फैसला (decision) सुनाया है। जिसमें डिपॉजिट पर ब्याज दर और बैंकों में कस्टमर सर्विसेज (customer services) के कुछ निर्देशों को लेकर एक्शन लिया है। और साथ खामी के लिए इस नामी बैंक पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
RBI का एक्शन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश के बैंकों का नियामक है। जो कि बैंकों की अनियमितता पर एक्शन लेता है। रिजर्व बैंक की ओर से समय-समय पर कई बैकों और वित्तीय संस्थाओं के खिलाफ कदम लेने की खबरें भी सामने आती रहती है। वहीं जिसको लेकर एक ओर खबर सामने आई है। इस बैंक ने एक और बड़े बैंक के खिलाफ फैसला सुनाया और साथ ही उस पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

किस बैंक पर लगा जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने डिपॉजिट पर ब्याज दर और बैंकों में कस्टमर सर्विसेज पर कुछ निर्देशों देते हुए 'साउथ इंडियन बैंक' (South Indian Bank) पर 59.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही बैंक ने जानकारी देते हुए बताया कि- बैंक की 31 मार्च, 2023 तक वित्तीय स्थिति के बारें में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के ऑडिट वैल्यूएन के लिए एक टेस्ट किया गया था। जिसमें साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) की ओर से जमा पर ब्याज दर और कस्टमर सर्विस से संबंधित कुछ नियमों का पालन नहीं किया था । जिस कारण RBI को साउथ इंडियन बैंक पर लाखों का जुर्माना लगाना पड़ा । इसको देखते हुए RBI ने नोटिस भी जारी किया गया।

आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जमा पर ब्याज दर और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों के अनुपालन में खामी के लिए साउथ इंडियन बैंक पर बड़ा जुर्माना लगाया है। जिसकी राशि (amount) 59.20 लाख रुपये है। और साथ ही RBI ने कहा कि- यह पेनाल्टी वैधानिक और नियामकीय अनुपालन में कमियों पर बेस्ड है और इसका मकसद बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के साथ किए गए है । किसी भी लेनदेन या करार की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है। जिसको लेकर RBI ने नोटिस भी जारी किया गया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1653)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (697)
- खेल (341)
- धर्म - कर्म (521)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (405)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (102)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (310)
- वीडियो (1021)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..