Dark Mode
  • day 00 month 0000
पाक सितारों पर बड़ा एक्शन, भारत ने 24 घंटे में दोबारा बैन किए सोशल मीडिया अकाउंट्स

पाक सितारों पर बड़ा एक्शन, भारत ने 24 घंटे में दोबारा बैन किए सोशल मीडिया अकाउंट्स

 

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। भारत ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए आतंकियों के ठिकानों को तबाह करके बदला लिया था। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के अधिकतर सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल पर भारत विरोधी पोस्ट कर रहे थे जिसके बाद भारत में अकाउंट बैन हो गए थे।

 

दरअसल बुधवार को पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स कुछ घंटे के लिए भारत में दिखने लगे थे। अंदाजा लगाया जा रहा था कि पाकिस्तानी सेलिब्रिटी सोशल मीडिया अकाउंट बैन हटा दिए गए है। लेकिन गुरुवार को फवाद खान, हानिया खान, माहिरा खान, शाहिद अफरीदी समेत तमाम पाक सेलेब्स के अकाउंट एक बार फिर से ब्लॉक हो गए हैं।

 

आतिफ असलम, फवाद खान, सबा कमर, मावरा होकैन, शाहिद अफरीदी समेत तमाम सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करने पर एक बार फिर लिखा आ रहा है, "भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है।" यानी इन पर फिर से बैन लगा दिया गया है।


सरदार जी 3 फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भारतीय कलाकार दिलजीत जोसांझ के साथ काम किया है। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। हानिया का अकाउंट भी भारत में बैन है। इनके साथ-साथ माहिर खान, फवाद खान, शाहिद अफरीदी, मावरा होकेन, सबा कमर और अली जफर समेत कई सितारों के अकाउंट भारत में नहीं दिखाई देते।

 

पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया हैंडल से बैन हटते ही ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) का इस पर रिएक्शन आया था। एसोसिएशन ने PM मोदी को लेटर लिखकर इसे शहीद जवानों का अपमान बताया और दोबारा से इन अकाउंट्स को तुरंत बैन करने की मांग की।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?