
जयशंकर: सीजफायर DGMO के बीच हुआ, ट्रंप का दावा झूठा
-
Chhavi
- July 3, 2025
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दावों की हवा निकाल दी है। ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवा दिया था, लेकिन जयशंकर ने साफ शब्दों में कहा है कि सीजफायर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत से हुआ था, इसमें अमेरिका या किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी। वॉशिंगटन में क्वाड देशों की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जयशंकर ने कहा, "उस समय जो हुआ, उसका रिकॉर्ड बहुत साफ है। सीजफायर भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की बातचीत के बाद तय हुआ था। इसलिए इसे मैं यहीं छोड़ता हूं।" उनका ये बयान सीधे तौर पर ट्रंप के बयानों पर करारा जवाब माना जा रहा है।
एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि जब ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात कही थी तो उस वक्त पीएमओ की क्या प्रतिक्रिया थी? इस पर जयशंकर ने कहा कि भारत एक आत्मविश्वासी देश है और आज भारत-अमेरिका के रिश्तों में केवल भारत और अमेरिका ही अहम हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से है और अब किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं है। जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को तब गंभीरता से नहीं लेते जब इसका शिकार कोई और हो, लेकिन जब वही खुद इसके शिकार होते हैं, तब उनका रवैया बदल जाता है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर निशाना साधा था, तब पाकिस्तान ने ही भारतीय DGMO से युद्धविराम की पेशकश की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी कहा था कि मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत में न तो किसी ट्रेड डील की बात हुई और न ही अमेरिका की किसी भूमिका की। भारत साफ कर चुका है कि वह कभी भी पाकिस्तान के साथ किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा। यानि ट्रंप का दावा सिर्फ एक भ्रम था, और जयशंकर ने वॉशिंगटन में उस भ्रम को सच्चाई की रोशनी में ला खड़ा किया।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1750)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (287)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (733)
- खेल (351)
- धर्म - कर्म (537)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (419)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (218)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (117)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (322)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..