Dark Mode
  • day 00 month 0000
जयशंकर: सीजफायर DGMO के बीच हुआ, ट्रंप का दावा झूठा

जयशंकर: सीजफायर DGMO के बीच हुआ, ट्रंप का दावा झूठा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के दावों की हवा निकाल दी है। ट्रंप बार-बार दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम करवा दिया था, लेकिन जयशंकर ने साफ शब्दों में कहा है कि सीजफायर सिर्फ भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच बातचीत से हुआ था, इसमें अमेरिका या किसी तीसरे देश की कोई भूमिका नहीं थी। वॉशिंगटन में क्वाड देशों की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए जयशंकर ने कहा, "उस समय जो हुआ, उसका रिकॉर्ड बहुत साफ है। सीजफायर भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की बातचीत के बाद तय हुआ था। इसलिए इसे मैं यहीं छोड़ता हूं।" उनका ये बयान सीधे तौर पर ट्रंप के बयानों पर करारा जवाब माना जा रहा है।

 

एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि जब ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की बात कही थी तो उस वक्त पीएमओ की क्या प्रतिक्रिया थी? इस पर जयशंकर ने कहा कि भारत एक आत्मविश्वासी देश है और आज भारत-अमेरिका के रिश्तों में केवल भारत और अमेरिका ही अहम हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भारत दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से है और अब किसी तीसरे देश की जरूरत नहीं है। जयशंकर ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को तब गंभीरता से नहीं लेते जब इसका शिकार कोई और हो, लेकिन जब वही खुद इसके शिकार होते हैं, तब उनका रवैया बदल जाता है।

 

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस पर निशाना साधा था, तब पाकिस्तान ने ही भारतीय DGMO से युद्धविराम की पेशकश की थी। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी कहा था कि मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत में न तो किसी ट्रेड डील की बात हुई और न ही अमेरिका की किसी भूमिका की। भारत साफ कर चुका है कि वह कभी भी पाकिस्तान के साथ किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा। यानि ट्रंप का दावा सिर्फ एक भ्रम था, और जयशंकर ने वॉशिंगटन में उस भ्रम को सच्चाई की रोशनी में ला खड़ा किया।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?