
Gold Jewellery: केन्द्र सरकार का बड़ा एक्शन, बिना हॉलमार्किंग वाले सोने के गहनों की बिक्री पर रोक
-
Renuka
- November 16, 2024
Gold Jewellery: भारत (India) सरकार (Government) अब देशभर में मिलावटी सोने (adulterated gold) के आभूषणों (jewelery) से बचाव के लिए हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर रही है। जबकि यह नियम 23 जून 2021 से लागू हो चुका था, अब सरकार (Government) इसे देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय रूप से लागू कर रही है ताकि ग्राहकों (customers) को शुद्ध और प्रमाणित सोने के गहने मिल सकें।
देश के कई हिस्सों में अभी भी बिना हॉलमार्किंग (hallmarking) के सोने के गहनों की बिक्री जारी है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार (Government) ने घोषणा की है। जिसमें कि- अब विभिन्न राज्यों के 18 और जिलों में बिना हॉलमार्किंग वाले सोने के गहनों की बिक्री नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि 23 जून 2021 से हॉलमार्किंग का नियम लागू होने के बाद अब तक करीब 40 करोड़ सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग की जा चुकी है। सरकार इस नियम को देशभर में अलग-अलग चरणों में लागू कर रही है, ताकि सोने के आभूषणों की गुणवत्ता और प्रमाणिकता सुनिश्चित की जा सके।
कई राज्यों में लागू
भारत सरकार (Government) अब देशभर में मिलावटी सोने की ज्वैलरी से बचाव के लिए हॉलमार्किंग वाले गहनों के नियम को लागू कर रही है। हालांकि यह नियम 23 जून 2021 से लागू हो चुका था, लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से विभिन्न जिलों में लागू किया जा रहा है। वहीं सरकार ने 18 नए जिलों में इसे लागू करने का ऐलान किया, जो आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के हिस्से हैं। अब इन जिलों में बिना हॉलमार्क वाले गहनों और सोने की कलाकृतियों की बिक्री पर रोक लग गई है, और इसके साथ ही देशभर में अब 361 जिले ऐसे हो गए हैं, जहां हॉलमार्किंग के बिना आभूषण बेचना मुमकिन नहीं होगा।
रजिस्टर ज्वैलर्स की बढ़ी संख्या
सरकार अब देशभर में ज्वैलर्स के रजिस्ट्रेशन पर जोर दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप रजिस्टर्ड ज्वैलर्स की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। पहले जहां यह संख्या केवल 34,647 थी, अब यह बढ़कर 1,94,039 हो चुकी है। इसी तरह हॉलमार्किंग केंद्रों की संख्या भी 945 से बढ़कर 1,622 हो गई है, जिससे आभूषणों की प्रमाणिकता और गुणवत्ता पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है।
कैसे करें हॉलमार्किंग सोने की पहचान

अगर आपके पास हॉलमार्किंग (hallmarking) वाला कोई आभूषण है, लेकिन आपको इसकी सहीता पर संदेह है, तो आप BIS केयर मोबाइल ऐप का उपयोग करके इसकी पहचान कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से ग्राहक हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की असली पहचान को सत्यापित कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपको उत्पाद की गुणवत्ता या BIS मार्क के दुरुपयोग से संबंधित कोई समस्या हो, तो आप अपनी शिकायत भी ऐप के जरिए दर्ज कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2140)
- अपराध (149)
- मनोरंजन (349)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (880)
- खेल (386)
- धर्म - कर्म (651)
- व्यवसाय (183)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (502)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (263)
- महाराष्ट्र (176)
- बिहार (197)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (382)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..