Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bihar News : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक जांच परीक्षा की तारीख का ऐलान

Bihar News : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक जांच परीक्षा की तारीख का ऐलान

Bihar Police constable: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए शारीरिक जांच परीक्षा (physical examination) की तिथि का ऐलान कर दिया गया है। वहीं केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष और अपर पुलिस (Police) महानिदेशक, जितेंद्र कुमार ने बताया कि- यह परीक्षा 9 दिसंबर 2024 से लेकर 10 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी आज दोपहर 12 बजे से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं।


शारीरिक परीक्षा की तारीख का ऐलान
शारीरिक परीक्षा (physical examination) में किसी भी तरह की धांधली की संभावना को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिपाही भर्ती पर्षद के अध्यक्ष और एडीजी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि शारीरिक परीक्षा के दौरान सभी प्रक्रियाओं की सख्त निगरानी की जाएगी। साथ ही दस्तावेज़ों की जांच भी उसी दौरान पूरी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी शारीरिक परीक्षणों के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। अगर अभ्यर्थी किसी एक परीक्षा, जैसे दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद आदि में भी फेल होते हैं, तो उन्हें असफल मान लिया जाएगा।


केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष ने दी जानकारी
केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical examination) के लिए कुल 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनमें 67 हजार 518 पुरुष, 39 हजार 550 महिला और 11 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। शारीरिक परीक्षा 9 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 10 मार्च 2025 तक चलेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन भी किया जाएगा, जो फिजिकल टेस्ट के साथ ही संपन्न होगा।


कई पदों पर होगी भर्ती
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए जून 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए कुल 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद, लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में आयोजित की गई, जिसमें 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा का परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया गया, जिसमें 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल रहे। इनमें से 67 हजार 518 पुरुष, 39 हजार 550 महिलाएं और 11 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके अलावा, 485 गृहरक्षक अभ्यर्थी और 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी परीक्षा में सफल हुए हैं।


कैसे होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि- पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा अलग-अलग दिन आयोजित की जाएगी। पहले पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, उसके बाद महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक दिन 1600 पुरुष और 1400 महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल किया जाएगा। इस परीक्षा में दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद जैसी क्रियाएँ शामिल होंगी। पुरुषों के लिए ऊंचाई और सीने की माप ली जाएगी, जबकि महिलाओं के लिए ऊंचाई और वजन की माप की जाएगी। दूरी और समय का मापन कंप्यूटर आधारित प्रणाली से होगा, जिसमें अभ्यर्थियों के पैरों पर लगी चिप और सेंसर के जरिए आंकलन किया जाएगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?